प्रशांत शर्मा/न्यूज11 भारत
हजारीबाग/डेस्कः- जिले में एक चलती हुई कार में लोगों के अचानक से होश उड़ गए, जब उनकी गाड़ी में एक 10 फीट लंबा अजगर बैठा हुआ मिला. लोग हक्के-बक्के रह गए. डर से उसके पसीने छुटने लगे. असल में कुछ लोग शहर से हजारीबाग घूमने निकले थे. जैसे ही उनकी कार नगवां टोल प्लाजा के पास पहुंची तो उन्हें एहसास हो गया कि कार के ब्रेक और एक्सीलेटर के पास कुछ है. जब उन लोगों ने कार रोकी तो सभी हैरान रह गए. क्योंकि कार में एक बहुत बड़ा अजगर बैठा हुआ था.
शहर से बाहर घूमने निकले कुछ लोगों ने अपनी कार नगवां टोल प्लाजा के पास रोकी. वहीं सबने चाय की चुस्की ली. फिर वे वापस कार में बैठे. जैसे ही वे कार में बैठे तो उन्हें ऐसा लगा कि ब्रेक और एक्सीलेटर के पास कुछ है. लोगों को आभाष हुआ कि कार में चूहा है. फिर जब मोबाइल की लाइट से देखा तो उन्हें कार में एक बहुत बड़ा अजगर नजर आया. ऐसे में लोग हैरान रह गए. डर से उनके पसीने छुटने लगे. उन्हें विश्वास ही नहीं हुआ कि वे इतना दूर तक एक अजगर के साथ सफर कर रहे थे.
स्नेक रेस्क्यूअर को किया गया फोन
इसके बाद कार सवार लोगों में से एक ने स्नेक रेस्क्यूअर अरशद खान को फोन किया. कार को किसी तरह आजाद रोड स्थित एक गैराज में लाया गया. जहां कार का बोनट भी खोला गया, लेकिन अजगर बाहर आने को तैयार नहीं था. ऐसे में उसे कार के डैशबोर्ड के पास से काफी मशक्कत कर बाहर निकाला गया. उसे जंगल में छोड़ा गया. अजगर की लंबाई लगभग 10 फीट थी. इसे इंडियन रॉक पैंथर के नाम से भी जाना जाता है.
विंडो से होते गया होगा अंदर!
कार में अजगर देख सभी लोग चिंतित थे. लोगों का कहना है कि कार का विंडो खुला रह गया होगा, जिससे ड्राइविंग सीट होते हुए अजगर अंधेरा देखकर ब्रेक और एक्सीलेटर के नजदीक बैठा गया होगा. कुछ लोगों का कहना है कि बोनट के रास्ते भी अजगर कार में घुसा होगा. लेकिन अजगर वास्तव में कार में आया कैसे, इसकी जानकारी किसी को नहीं हैं.
अजगर नहीं होता जहरीला
सांप रेस्क्यू करने वाले अरशद खान ने कहा कि अजगर सांप जहरीला नहीं होता है, फिर भी यदि यह किसी जानवर से लिपट जाए तो उसकी जान भी ले सकता है. सुस्त दिखने वाला अजगर अगर किसी पर हमला कर दे तो वह काफी खतरनाक साबित हो सकता है, जब भी सांप दिखे तो उसे छेड़ें नहीं बल्कि किसी स्नेक रेस्क्यूअर से संपर्क करें. अरशद खान देहरादून वाइल्डलाइफ में काम करते हैं. फिलहाल वे छुट्टी पर घर पर थे. हजारीबाग में रहने के दौरान उन्होंने अजगर को रेस्क्यू किया है.