प्रशांत शर्मा/न्यूज़11भारत
हजारीबाग/डेस्क: हजारीबाग जिला पुलिस ने बीती रात जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों से कुल 105 गिरफ्तारियां की है. सभी गिरफ्तार लोगो को न्यायिक हिरासत में सेंट्रल जेल भेज दिया गया है. इन सभी के खिलाफ विभिन्न थाना में मामले चल रहे थे तथा न्यायालयों से इन सभी के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी था. जानकारी के अनुसार बड़कागांव थाना क्षेत्र से 10, केरेडारी से 4, गिद्दी से 5, विष्णुगढ़ से 9, टाटीझरिया से 1, दारू से 2, चरही से 2, कोर्रा से 2, लोहसिघना से 1,सदर से 9, बरही से 6, पदमा से 3, चौपारण से 2, बरकट्ठा से 2, चलकुसा से 4 मुफ्फसिल से 7, सदर से1, कटकम दाग से 8, कटकमसांडी से 6, पेलावाल से 10,इचाक से 6, गोरहर से 3 बड़ा बाजार से 3 गिरफ्तारी हुई.