Sunday, Jul 13 2025 | Time 03:07 Hrs(IST)
झारखंड » हजारीबाग


हजारीबाग: सिंदूर स्थित पाइप फैक्ट्री में भीषण आग, करोड़ों की संपत्ति जलकर राख

स्थानीय प्रशासन और दमकल विभाग की तत्परता से टला बड़ा हादसा
हजारीबाग: सिंदूर स्थित पाइप फैक्ट्री में भीषण आग, करोड़ों की संपत्ति जलकर राख

प्रशांत शर्मा/न्यूज़11 भारत


हजारीबाग/डेस्क: हजारीबाग के सिंदूर स्थित रिगटेक इंफ्रा ओपीसी प्राइवेट लिमिटेड पाइप फैक्ट्री में शनिवार देर रात अचानक आग लग गई।. बताया जा रहा है कि यह आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी, जिससे फैक्ट्री में रखा करोड़ों का सामान जलकर राख हो गया. हालांकि, समय रहते दमकल विभाग ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया, जिससे बड़ा हादसा टल गया.

घटना आधी रात करीब 12:30 बजे की हैं. फैक्ट्री में पिछले 25 दिसंबर से मजदूरों की छुट्टी थी और उत्पादन कार्य पूरी तरह से बंद था. बावजूद इसके, बिजली के तारों में हुए शॉर्ट सर्किट की वजह से फैक्ट्री में आग लग गई. चूंकि फैक्ट्री में बड़ी मात्रा में ज्वलनशील सामग्री, पाइप और अन्य रॉ मटेरियल रखा था, इसलिए आग ने तेजी से विकराल रूप ले लिया.

फैक्ट्री के आसपास रहने वाले पड़ोसियों ने जब वहां से धुंआ उठता देखा, तो तुरंत फैक्ट्री मालिक बलवंत लाल सुमन को इसकी सूचना दी. सूचना मिलते ही उन्होंने तुरंत कोर्रा थाना को इसकी जानकारी दी, जिसके बाद पुलिस ने दमकल विभाग को सूचित किया. कुछ ही देर में दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.

फैक्ट्री के मालिक बलवंत लाल सुमन ने बताया कि अगर समय पर दमकल विभाग नहीं पहुंचता, तो यह आग आसपास की अन्य दुकानों और मकानों तक भी फैल सकती थी, जिससे भारी जनहानि हो सकती थी. इस हादसे में फैक्ट्री में रखा रॉ मटेरियल और तैयार पाइप जलकर राख हो गया. प्राथमिक अनुमान के अनुसार, लगभग डेढ़ करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान हुआ हैं. हालांकि, नुकसान का सही आकलन अभी किया जा रहा हैं.

फैक्ट्री मालिक ने प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है, ताकि हुए नुकसान की भरपाई में सहायता मिल सके. बलवंत लाल सुमन ने कहा कि वे इस नुकसान से उबरने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे और जल्द ही उत्पादन कार्य फिर से शुरू करने की योजना बना रहे हैं. हालांकि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन करोड़ों रुपये का नुकसान हुआ हैं. प्रशासन और फैक्ट्री प्रबंधन को चाहिए कि वे भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए ठोस कदम उठाएं, ताकि इस तरह की दुर्घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो.


 
अधिक खबरें
धार्मिक झंडा को लेकर दो समुदायों के बीच चल रहे विवाद को राष्ट्रीय ध्वज ने किया खत्म
जुलाई 08, 2025 | 08 Jul 2025 | 11:30 AM

धार्मिक झंडा को लेकर दो समुदायों के बीच चल रहे विवाद को राष्ट्रीय ध्वज ने खत्म किया. पिछले तीन दिन से केरेडारी के बेलतु गांव में दो धार्मिक झंडा को लेकर दो समुदायों के बीच चल रहे विवाद को पंचायत के मुखिया और बुजुर्ग की सूझ-बूझ से सलटा लिया गया हैं. दोनों समुदाय अपना-अपना झंडा व कर्बला जाने के रास्ते लगाए गए बेरिकेटिंग भी हटा लिए है. जिस स्थल पर दो धार्मिक झंडे लगाए गए थे अब वहां राष्टीय ध्वज लहरा दिया गया हैं.

अवैध शराब का मिनी फैक्ट्री का पुलिस ने किया भंडाफोड़, भारी मात्रा में नकली शराब, नकली रैपर बरामद
जुलाई 08, 2025 | 08 Jul 2025 | 7:50 AM

गोरहर थाना अंतर्गत ग्राम-बंडासिंगा (तेलीटोला) से भारी मात्रा में नकली शराब और नकली रैपर बरामद किया गया हैं. गुप्त सूचना के आधार पर गोरहर थाना क्षेत्र के नदियापार (बंडासिंगा) के एक घर में भारी मात्रा में अवैध एवं नकली शराब नकली रेपर का भंडारण किया गया

ईडी की छापेमारी जारी: रांची, हजारीबाग और बड़कागांव के आठ से अधिक ठिकानों पर कार्रवाई
जुलाई 04, 2025 | 04 Jul 2025 | 5:56 PM

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गुरुवार को झारखंड के रांची, हजारीबाग और बड़कागांव में बड़ी कार्रवाई करते हुए कई ठिकानों पर छापेमारी की. जानकारी के मुताबिक, यह छापेमारी आठ से अधिक ठिकानों पर एक साथ की जा रही है.

व्यवसाइयों के बीच भय पैदा करने वाले उत्तम गिरोह के 9 अपराधियों की हजारीबाग पुलिस ने निकाली परेड
जुलाई 03, 2025 | 03 Jul 2025 | 7:10 PM

हजारीबाग के सदर थाना क्षेत्र के श्री ज्वेलर्स में कुछ दिन पूर्व हुई गोलीबारी की घटना के बाद आज हजारीबाग पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन ने प्रेस वार्ता का आयोजन कर यह जानकारी दी है कि घटना को अंजाम देने वाले लोगों को गिरफ्तार किया गया है . सीसीटीवी के आधार पर दो लोगों की पहचान की गई थी जिसमें बाइक सवार दो लो

पोस्टमार्टम हाउस जर्जर ख़राब हो सकता है विसरा
जुलाई 03, 2025 | 03 Jul 2025 | 11:18 AM

हजारीबाग जिला पोस्टमार्टम हाउस में सीपेज़ की समस्या इन दिनों गंभीर होती जा रही है. सीलन और पानी रिसाव के कारण न सिर्फ कार्य में बाधा उत्पन्न हो रही है, बल्कि यहां रखे गए संरक्षित नमूनों (विसरा ) की गुणवत्ता पर भी खतरा मंडराने लगा है.पोस्टमार्टम हाउस के टेक्नीशियन ने जानकारी दी कि विसरा बेहद हिफाज़त से रखा जाता है, लेकिन लगातार हो रहे सीपेज़ के कारण उ