झारखंड » हजारीबागPosted at: जून 24, 2024 हज़ारीबाग़ ज़िले का हुआ अपना साइबर थाना, साइबर अपराध को रोकने में होगा मददगार
फ़लक शमीम/न्यूज़ 11 भारत
हजारीबाग/डेस्क: हजारीबाग में बढ़ते साइबर अपराध के मामले को देखते हुए हजारीबाग पुलिस प्रशासन ने एक नया कदम उठाया है. जिसमें आज हजारीबाग के पुराने सम्हारणालय कैंपस में पुराने एसपी कार्यालय में आज साइबर अपराध थाना का शुभारंभ किया गया तथा इसका उद्घाटन हजारीबाग एसपी अरविंद कुमार सिंह ने नारियल फोड़कर पूरे विधि विधान से किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि साइबर अपराध के लिए कोई स्पेशल थाना हजारीबाग में मौजूद नहीं था तो ऐसे में साइबर अपराध की घटनाएं लोग अपने-अपने थानों में ही दर्ज करवाते थे जिससे कि समस्या उत्पन्न होती थी अब साइबर अपराध के लिए साइबर थाना मौजूद है तथा इसमें मौजूद लोग सिर्फ साइबर अपराध को ही देखेंगे. उन्होंने आम लोगों से भी अपील की है कि सतर्क रहें तथा किसी भी तरह का ओटीपी किसी से भी शेयर ना करें एवं फर्जी कॉल आदि आने पर पुलिस को सूचित करे.