झारखंड » हजारीबागPosted at: जून 17, 2024 हजारीबाग में DC के रडार पर दाखिल खारिज के आवेदन लंबित रखने वाले आधा दर्जन सीओ
डीसी ने मांगा जबाव, सरकार को भेजी रिपोर्ट, होगी कार्रवाई

प्रशांत शर्मा / न्यूज11 भारत
हजारीबाग/डेस्कः हजारीबाग जिले के विभिन्न अंचलों में दाखिल खारिज का आवेदन बड़ी तादाद में लंबित रखने वाले आधा दर्जन अंचलाधिकारी डीसी के रडार पर है. DC नैंसी सहाय ने न्यूज11 भारत को बताया है कि दाखिल खारिज और लंबित रखने वाले अंचलाधिकारी जिनकी संख्या करीब छह है उनको कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है. उनके खिलाफ सरकार को आगे की कारवाई के लिए रिपोर्ट की जा रही है.
डीसी ने कहा कि वे खुद अंचल की गतिविधियों पर पैनी नजर बनाए हुए हैं. बड़ी तादाद में दाखिल खारिज के आवेदन रिजेक्ट करने वाले सीओ ने किन कारणों से आवेदन रिजेक्ट किए हैं इसकी भी जांच की जा रही है. इसके लिए अपर समाहर्त्ता की देखरेख में एक टीम का भी गठन किया गया है.
जबिक सभी संदेही सीओ को एक सप्ताह के अंदर कारण बताओ नोटिस का जबाव देने को कहा गया है. इसके साथ ही अंचलाधिकारी से इस तथ्य का भी जबाव देने को कहा गया है कि जब उनके द्वारा ही एलपीसी निर्गत किया गया तो उसी एलपीसी के आधार पर हुई रजिस्ट्री के दाखिल खारिज के आवेदन क्यों रिजेक्ट हो रहे हैं. डीसी ने बताया कि वे अंचल की गतिविधियों पर पैनी नजर बनाए हुए हैं. लगातार अंचल की जानकारी ली जा रही है.