झारखंड » गुमलाPosted at: मई 16, 2025 गुमला: कुलमुंडा जंगल में हुआ बम विस्फोट, एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल
न्यूज़11 भारत
गुमला/डेस्क: रायडीह थाना क्षेत्र के सीलम पंचायत के कुलमुंडा गांव में बम विस्फोट होने से 57 वर्षीय असरू मुंडा गंभीर रूप से घायल हो गया.घटना के बाद गुरुवार की देर रात उसे सदर अस्पताल लाया गया, जहां इलाज के उपरांत उसे रिम्स रेफर कर दिया गया. प्राप्त जानकारी के मुताबिक, वह बकरी खोजने जंगल की ओर गया था. तभी मेड में उसे एक बम मिला. उसने बम को उठाया और दबाने लगा तभी बम विस्फोट हुआ और वह गंभीर रूप से घायल हो गया. बम का छर्रा उसके पेट में घुस गया, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. इसके अलावा उसके दोनों हाथ में भी चोट लगी. पहाड़ के नीचे जंगल के समीप घर होने के कारण लोगों को धमाके की आवाज सुनाई दी. आवाज सुनकर घर के लोग दौड़े-दौड़े पहुंचे और उसे सदर अस्पताल लेकर आए. वही डॉक्टर ने बताया कि घायल की स्थिति गंभीर है, जिसको लेकर रांची रिम्स रेफर किया गया हैं.