झारखंड » गुमलाPosted at: जुलाई 09, 2025 ग्रामीणों ने कलिगा मुखिया पर लगाया अबुआ आवास के नाम पर पैसे मांगने का आरोप
वीडियो से आवेदन के माध्यम से किया शिकायत बीडीओ ने दिया जांच करने का आदेश

नीरज कुमार साहू/न्यूज़11 भारत
गुमला/डेस्क: बसिया प्रखंड के कलिगा पंचायत के मुखिया मरियम बेग पर ग्रामीणों ने अबुआ आवास के नाम पर 10000 रूपये मांगने का आरोप लगाया है. जिसे लेकर ग्रामीणों ने बसिया प्रखंड के वीडिओ सुप्रिया भगत को मंगलवार को उनके कार्यालय में आवेदन दिया. आवेदन के माध्यम से ग्रामीणों ने वीडिओ को बताया कि कलिगा मुखिया मरियम बेग द्वारा आवास पास हो गया है कहते हुए हम लोगों से ₹10000 की मांग की गई. जब हम लोगों ने पैसे नहीं दिए तो सूची से नाम हटाने की बात कही गई. वही ग्रामीणों ने वीडिओ से कहा कि हम लोग गरीब हैं इसके बावजूद हमें घर नहीं मिल रहा है जो संपन्न लोग हैं उन्हें घर दिया जा रहा है.
बीडीओ ने दिए जांच के आदेश
बसिया बीडीओ सुप्रिया भगत ने कहां की आवास के नाम पर किसी को भी पैसे देने की जरूरत नहीं है अगर कोई मांगता है तो हमें सूचना दें ऐसे लोगों पर निश्चित कार्रवाई की जाएगी. आगे उन्होंने कहा कि इस मामले में जांच कराई जाएगी. अगर मुखिया की गलती पाई गई तो मुखिया के ऊपर उचित कार्रवाई की जाएगी.
कालिगा पंचायत मुखिया मरियम बेग ने कहा आरोप निराधार
इस संबंध में जब हमने दूरभाष के माध्यम से मुखिया से बात की तो उन्होंने कहा कि यह सारे आरोप गलत है झूठ आप मुझ पर लगाया जा रहे हैं, मैंने कभी भी किसी से पैसे की मांग नहीं की है.