प्रेम कुमार सिंह/न्यूज़11 भारत
गुमला/डेस्क: सेंट्रल मोहर्रम कमिटी डोम्बा के तत्वाधान में मंगलवार को इमाम हुसैन की सहादत में मनाया जाने वाला मुहर्रम का त्यौहार भरनो प्रखंड के डोम्बा गांव स्थित बाजार टांड़ में अक़ीदत मंदी भाईचारागी और शांतिपूर्ण ढंग से मनाया गया. इस अवसर पर डोम्बा, नरौली,रायकेरा भड़गांव, डाडहा,सरगांव,अम्बोवा, डुडीया,नवाटोली आदि गाँव के खिलाड़ी बाजा गाजा के साथ डोम्बा गाँव के कार्यक्रम स्थल में उपस्थित होकर अस्त्र सशत्र का प्रदर्शन किया. जहा मुख्य अतिथि समाजसेवी किशोर साहू थाना प्रभारी कंचन प्रजापति, मोकिम अंसारी, सकीम अंसारी द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर कार्यक्रम का उदघाटन किया.
मौके पर कमिटी के लोगों द्वारा खिलाड़ियों का हौसला आफजाई किया. मौके पर किशोर साहू ने कहा कि मोहर्रम के अवसर पर डोम्बा वासियो ने एकजुटता का परिचय दिया है, इसी तरह से आने वाले हर पर्व त्योहारों में भी एकजुटता दिखाएं. ताकि आपसी भाई चारगी कायम रहे. मौके पर थानेदार कंचन प्रजापति ने कहा कि मोहर्रम मेला में आपसी भाईचारगी का झलक देखने को मिलता है जो प्रखण्ड वासियो के लिए काफी सरहानीय. सेंट्रल मोहर्रम कमिटी डोम्बा द्वारा बेहतर अस्त्र शस्त्र परिचालन का प्रदर्शन करने वाले खिलाड़यों को डेग देकर पुरुस्कृत किया. मुहर्रम जुलुश को लेकर थाना प्रभारी कंचन प्रजापति, सब इंस्पेक्टर मंटू चौधरी द्वारा पुलिस बल के साथ मजिस्ट्रेट रामकृष्णा ओहदार की अगुवाई में विधि व्यवस्था बनाने में मुस्तैद दिखे. मुहर्रम मेला को सफल बनाने में सेंट्रल मुहर्रम कमिटी डोम्बा के सभी सदस्यों ने अहम भूमिका निभाई.