किशोर कुमार जायसवाल/न्यूज़11 भारत
गुमला/डेस्क: सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, गुमला के छात्रों ने 35वीं क्षेत्रीय वॉलीबॉल और कुश्ती प्रतियोगिता में अपनी असाधारण प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए विद्यालय का गौरव बढ़ाया है. औरंगाबाद, बिहार में आयोजित हुई इस प्रतियोगिता में कुश्ती के क्षेत्र में दो भैया ने स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रच दिया. खेल प्रशिक्षक आचार्य संजय कुमार के कुशल मार्गदर्शन में, आशीष कुमार साहू ने 80 किलो वर्ग में और बलराम गोप ने 65 किलो वर्ग में शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक अपने नाम किया. इस महत्वपूर्ण जीत के बाद दोनों भैया अब राष्ट्रीय स्तर की कुश्ती प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए तैयार हैं. जिसका आयोजन शारदा विहार, भोपाल में होगा.
दोनों भैया की इस शानदार सफलता से पूरे विद्यालय परिवार में खुशी का माहौल है.प्रधानाचार्य संजीव कुमार सिन्हा, प्रबंधन समिति के अधिकारियों और विभाग प्रमुख अखिलेश कुमार ने आशीष और बलराम को उनकी इस उपलब्धि पर हार्दिक बधाई दी. उन्होंने आगामी राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए भी शुभकामनाएं देते हुए उनका हौसला बढ़ाया. गुमला के इन होनहार खिलाड़ियों की नजर अब राष्ट्रीय स्तर पर जीत हासिल करने पर है, जहां वे अपनी कड़ी मेहनत और प्रशिक्षण का लोहा मनवाकर एक बार फिर अपने विद्यालय और क्षेत्र का नाम रोशन करेंगे.