Wednesday, Jul 2 2025 | Time 07:13 Hrs(IST)
बिहार


बिहार के 4.96 मतदाताओं को नहीं जमा करना होगा कोई दस्तावेज

2003 की मतदाता सूची ECI साइट पर अपलोड
बिहार के 4.96 मतदाताओं को नहीं जमा करना होगा कोई दस्तावेज

न्यूज 11 भारत


रांची/डेस्क: बिहार में इस समय चुनाव आयोग मतदाता पुनरीक्षण काम कर रहा है. इस बीच आयोग ने बिहार की 2003 की मतदाता सूची अपनी वेबसाइट - https://voters.eci.gov.in पर अपलोड कर दिया है. इस सूची में  जिसमें 4.96 करोड़ मतदाता हैं. सूची अपलोड करने के बाद आयोग ने कहा कि जिन 4.96 करोड़ मतदाताओं का नाम इस सूची में है उन्हें किसी प्रकार के दस्तावेज को दाखिल करने की आवश्यकता नहीं है. मतदाता सूची ऑनलाइन के साथ सभी बीएलओ के पास भी उपलब्ध है. 


बिहार की 2003 की मतदाता सूची की उपलब्धता के कारण राज्य के 4.96 मतदाताओं का काफी आसानी हो गयी है. अब केवल 2003 की मतदाता सूची के आधार पर विवरण का सत्यापन करना बाकी है. क्योंकि 2003 से अब तक में काफी बदलाव आ चुका है, जिसका असर मतदाता सूची पर पड़ना तय है.


चुनाव आयोग ने  संविधान के अनुच्छेद 326 के अनुसार मतदाताओं की पात्रता भी तय कर दी है. इसके अनुसार, भारतीय नागरिक, 18 वर्ष से अधिक आयु के और उस निर्वाचन क्षेत्र के सामान्य निवासी एक मतदाता के रूप में पंजीकृत हो सकते हैं. 


बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के अनुसार उस समय करीब 8 करोड़ मतदाता थे. अब जब पुनरीक्षण कार्य सम्पन्न होने के बाद नयी सूची तैयार होगी तब देखना होगा कि बिहार में कितना मतदाता हैं.


यह भी पढ़ें: डोनाल्ड ट्रंप और एलन मस्क फिर आएंगे साथ! अमेरिका राष्ट्रपति ने 'खास' बताकर दिया संकेत

अधिक खबरें
पटना में पुलिसकर्मियों पर बढ़ते हमले, गांधी मैदान में चेकिंग के दौरान कार से कुचलने की कोशिश, दो गिरफ्तार
जुलाई 01, 2025 | 01 Jul 2025 | 6:21 PM

राजधानी पटना में कानून की रक्षा करने वाले ही अब असुरक्षित होते नजर आ रहे हैं. बीते 20 दिनों के भीतर पुलिसकर्मियों को कुचलने की यह तीसरी घटना सामने आई है. ताजा मामला गांधी मैदान थाना क्षेत्र का है, जहां वाहन चेकिंग के दौरान एक कार चालक ने ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को कुचलने की कोशिश की.

विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम को लेकर हुई बैठक
जुलाई 01, 2025 | 01 Jul 2025 | 5:18 PM

भागलपुर जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- जिलाधिकारी डॉ0 नवल किशोर चौधरी की अध्यक्षता में मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम को लेकर उनके कार्यालय कक्ष में समीक्षा बैठक आयोजित की गई.

जीविका दीदियों ने संभाला प्रखंड कार्यालयों की साफ-सफाई का कार्य
जुलाई 01, 2025 | 01 Jul 2025 | 5:12 PM

भागलपुर, जीविका दीदियों के द्वारा प्रखंड-सह-अंचल कार्यालयों में साफ-सफाई का कार्य शुरू कर दिया गया है जिले के तीन प्रखंडों गोराडीह, गोपालपुर और नारायणपुर के प्रखंड सह अंचल कार्यालय में मंगलवार से साफ-सफाई का कार्य शुरू कर दिया गया है

डाक्टर डे के मौके पर लायंस क्लब के अध्यक्ष राम कुमार गुप्ता द्वारा शहर के नामी-गिरामी डाक्टर को किया सम्मानित
जुलाई 01, 2025 | 01 Jul 2025 | 5:03 PM

भागलपुर सुल्तानगंज के घाट रोड स्थीत दीन हितैषिणी संस्था में डाक्टर डे को लेकर लायंस क्लब के द्वारा डाक्टर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया

Bihar Politics: बिहार महागठबंधन में शामिल होगा JMM, 4-5 सीटों पर बन सकती है सहमति !
जुलाई 01, 2025 | 01 Jul 2025 | 4:36 PM

विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारियों के बीच बिहार की राजनीति में एक अहम मोड़ सामने आया है. सूत्रों के हवाले से जानकारी मिली है कि झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) जल्द ही बिहार महागठबंधन का हिस्सा बन सकता है. सूत्र बताते हैं कि गठबंधन में जेएमएम को 4 से 5 लोकसभा सीटें दी जा सकती हैं. यह सीटें राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अपने कोटे से देगा. अगर अंतिम सहमति बनती है, तो यह पहली बार होगा जब जेएमएम बिहार की राजनीति में इतने बड़े स्तर पर भागीदारी निभाएगा.