प्रमोद कुमार/न्यूज़11 भारत
बरवाडीह/डेस्क: छिपादोहर थाना क्षेत्र अंतर्गत नावाडीह गांव स्थित भाकपा (माओवादी) के वांछित टॉप नक्सली कमांडर मृत्युंजय उर्फ अवधेश भुइयां उर्फ मृत्युंजय भुइयां के घर शुक्रवार को गुमला न्यायालय के आदेश पर इश्तहार चिपकाया गया. यह कार्रवाई गुमला जिले की पुलिस द्वारा लातेहार पुलिस के सहयोग से विशेष अभियान के तहत की गई.
छिपादोहर थाना प्रभारी धीरज कुमार सिंह ने बताया कि नक्सली मृत्युंजय भुइयां, पिता बाबूलाल भुइयां, के खिलाफ चैनपुर थाना (गुमला) में वर्ष 2015 में कांड संख्या 10/2015 दर्ज है. मामले में लम्बे समय से फरार चल रहे नक्सली के खिलाफ न्यायालय ने इश्तहार चिपकाने का आदेश जारी किया था.
इस आदेश के आलोक में शुक्रवार को चैनपुर थाना प्रभारी कुंदन चौधरी के नेतृत्व में गुमला पुलिस की टीम छिपादोहर पहुंची और स्थानीय पुलिस के सहयोग से नावाडीह गांव में नक्सली कमांडर के पैतृक घर पर इश्तहार चिपकाया गया. इस दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे.
गौरतलब है कि मृत्युंजय भुइयां झारखंड में सक्रिय माओवादियों के प्रमुख सदस्यों में से एक है, जिस पर कई संगीन आपराधिक मामले दर्ज हैं और लंबे समय से वह फरार चल रहा है. पुलिस लगातार उसके खिलाफ कार्रवाई कर रही है
यह भी पढ़ें: गावां सीएचसी में जनसंख्या नियंत्रण को लेकर कार्यशाला का हुआ आयोजन