अमित दत्ता/न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: ऐतिहासिक और सांस्कृतिक विरासत से जुड़ा बुंडू का प्राचीन नवरात्रि मेला शनिवार को विधिवत रूप से प्रारंभ हुआ. मेले का उद्घाटन बुंडू थाना प्रभारी राम कुमार वर्मा ने फीता काटकर किया. उद्घाटन समारोह में बड़ी संख्या में स्थानीय लोग और गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे.
नौ दिनों तक चलने वाले इस मेले में मौत का कुआं, सर्कस, झूला, ब्रेकडांस और विविध प्रकार की दुकानें लोगों के आकर्षण का केंद्र बनी हुई हैं. मेले में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं और पूरे क्षेत्र की निगरानी सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से की जा रही है.
नवरात्रि मेले के दौरान हर दिन अखंड कीर्तन का आयोजन होता है, जिसे सुनने के लिए दूर-दराज से श्रद्धालु बड़ी संख्या में पहुँचते हैं. धार्मिक आस्था और संस्कृति को बढ़ावा देने वाले इस मेले में प्रशासन की ओर से विशेष निर्देश जारी किए गए हैं, जिसके तहत मांस-मछली की बिक्री और क्रय-विक्रय पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा. इस शुभ अवसर पर रोशन महतो, रंजीत लाहिरी, लक्ष्मण महतो, शुभम कुशवाहा, जीतू कुमार, सनातन महतो और सूरज भगत, राधेश्याम महतो, पप्पू महतो आकाश जायसवाल,सहित कई समाजसेवी व स्थानीय नागरिक मौजूद रहे.