न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: रांची जिला टेबल टेनिस संघ (RDTTA) की जिला स्तरीय टेबल टेनिस चैंपियनशिप का रविवार को भव्य समापन हो गया. इस चैम्पियनशिप में जिला भर के युवा खिलाड़ियों ने भाग लिया. समापन समारोह में विशिष्ट अतिथियों में अमरजीत बंसल, अध्यक्ष, RDTTA; मिहिर टोपनो, कार्यकारी सदस्य, JSCA; जय कुमार सिन्हा, अध्यक्ष, JSTTA; चोनास कुजूर, उपाध्यक्ष, RDTTA; सुदीप्त मुखर्जी, महासचिव, YMCA रांची; तथा सुदीप्त मुखर्जी, कार्यवाहक सचिव, RDTTA शामिल थे. मुख्य निर्णायक अरुण डे एवं उनकी टीम ने प्रतियोगिता का सफल संचालन किया।
प्रतियोगिता के विजेता
अंडर-13 बालिकाएं
- आद्य – मदर इंटरनेशनल
- कुमारी साक्षी – डीएवी गांधी नगर
अंडर-15 बालिकाएं
- आद्य – मदर इंटरनेशनल
- आकृति सिंह – डीएवी गांधी नगर
अंडर-17 बालिकाएं
- आकृति सिंह – डीएवी गांधी नगर
- वाणी – मदर इंटरनेशनल
अंडर-19 बालिकाएं
- रचिता – मदर इंटरनेशनल
- कृति – मदर इंटरनेशनल
महिला फाइनल
- नेहा सिंह – रांची
- निर्मला कार्की – रांची
अंडर-13 बालक
- फैसल खान – सुरेन्द्रनाथ
- अरित्रो डे – लोयोला
अंडर-15 बालक
- अलीशाद – सुरेन्द्रनाथ
- अरित्रो डे – लोयोला
अंडर-17 बालक
- अलीशा – सुरेन्द्रनाथ
- अमान – इंटरनेशनल
अंडर-19 बालक
- अलीशा – सुरेन्द्रनाथ
- अमान – मदर इंटरनेशनल
मेन्स फाइनल में शत्रुंजय और देवेश कि बीच मुक़ाबला हुआ.