न्यूज़11 भारत/विश्वकर्मा भारती
बेरमो/डेस्क: जारंगडीह उत्तरी पंचायत सचिवालय में गुरुवार को ग्राम सभा का आयोजन किया गया. दरअसल उक्त ग्राम सभा का आयोजन भूमिहीन परिवार ललित रजक के पुत्र विकाश रजक, आकाश रजक, राकेश रजक के द्वारा दिए गए आवेदन पत्र को लेकर एक ग्राम सभा किया गया।जिस ग्राम सभा में काफी संख्या स्थानीय प्रबुद्धजन की भीड़ जुटी. वंही आवेदन कर्ता के पिता ललित रजक ने बताया कि वे भूमिहीन परिवार में आते हैं और उनके तीनों पुत्रों की जाति प्रमाण पत्र की आवश्यकता है जिस मामले को बेरमो विधायक कुमार जयमंगल सिंह के समक्ष बेरमो विधायक प्रतिनिधि विल्सन फ्रांसीस उर्फ बबलू के माध्यम से रख अपनी पीड़ा व्यक्त की थी. जिसके बाद बेरमो विधायक कुमार जयमंगल सिंह के पहल पर जाति प्रमाण पत्र निर्गत को लेकर प्रक्रिया के तहत आज ग्राम सभा का आयोजन सम्पन्न हुई.
मौके पर बेरमो प्रखंड कार्यालय के राजस्व उपनिरीक्षक सह प्रभारी अंचल रवि कुमार, पंचायत सचिव विनिता कुमारी सहित पंचायत की मुखिया फिरोज खातून, प्रबुद्धजनों में चंद्रशेखर झा, श्याम बिहारी सिंह दिनकर, पूर्व मुखिया उमाशंकर तिवारी, रामचंद्र रजक, मोहम्मद ताहिर, सहित अन्य कई लोग मौजूद थे.