Monday, Sep 1 2025 | Time 05:06 Hrs(IST)
झारखंड


राज्यपाल संतोष गंगवार ने युवा संगम के तहत उत्तराखंड से आए युवाओं के साथ किया संवाद

राज्यपाल संतोष गंगवार ने युवा संगम के तहत उत्तराखंड से आए युवाओं के साथ किया संवाद

न्यूज़11 भारत


रांची/डेस्क: राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने आज उत्तराखंड से ‘युवा संगम कार्यक्रम’ के तहत झारखंड की यात्रा पर आए युवाओं के साथ राज भवन में संवाद करते हुए कहा कि भारत पूरे विश्व में ‘विविधता में एकता’ का अद्वितीय और उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत करता है. राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ पहल को प्रधानमंत्री की दूरदर्शिता बताते हुए कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं के बीच सांस्कृतिक और शैक्षिक आदान-प्रदान के माध्यम से एकता और सद्भाव को बढ़ावा देना है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में भारत ने अंतरराष्ट्रीय मंच पर अपनी संस्कृति, आर्थिक समृद्धि और नवाचारों को सशक्त रूप से प्रस्तुत किया है.

 

राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने झारखंड और उत्तराखंड के ऐतिहासिक और सांस्कृतिक महत्व का उल्लेख करते हुए कहा कि दोनों राज्यों का गठन वर्ष 2000 में हुआ था और लोकसभा सदस्य के रूप में इनके गठन के पक्ष में उन्होंने अपना मत दिया था. उत्तराखंड, जिसे देवभूमि कहा जाता है, अपने पवित्र तीर्थस्थलों और हिमालय की छटा के लिए प्रसिद्ध है. वहीं, झारखंड अपनी खनिज संपदा, सांस्कृतिक धरोहर और प्राकृतिक सुंदरता के लिए जाना जाता है. पर्यटन के क्षेत्र में यहाँ अपार संभावनाएँ हैं, विश्वप्रसिद्ध धार्मिक स्थल बाबा वैद्यनाथ समेत कई मंदिर आस्था के प्रमुख केंद्र हैं. 

 

राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने आईआईटी (आईएसएम), धनबाद द्वारा इस कार्यक्रम की मेज़बानी और विद्यार्थियों की सक्रिय भागीदारी की सराहना की. उन्होंने कहा कि प्रसन्नता का विषय है कि आईआईटी (आईएसएम), धनबाद के विद्यार्थियों ने हाल ही में उत्तराखंड की यात्रा कर वहाँ की संस्कृति और शिक्षा का अनुभव प्राप्त किया. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में इस कार्यक्रम का नोडल संस्थान आईआईटी रुड़की है. उन्होंने कहा कि इस प्रतिष्ठित संस्थान का व्यक्तिगत रूप से उनका जुड़ाव भी है. 

 

राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि उनकी ऊर्जा और नवाचार भारत को नई ऊँचाइयों पर ले जाने में सहायक होगा. उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे इस कार्यक्रम से प्रेरणा लेकर राष्ट्र निर्माण और समाज में सकारात्मक बदलाव लाने में अग्रणी भूमिका निभाएँ. अवसर पर उत्तराखंड से आए हुए युवाओं ने राज्य के संदर्भ में अपना विचार रखा. विदित हो कि उत्तराखंड से युवा पाँच दिवसीय यात्रा पर आए हुए हैं और आज उनका राज्य में दूसरा दिन है.

 


 

 
अधिक खबरें
धनबाद स्टेशन पर यात्रियों के बैग-ट्रॉली उड़ाने वाले गिरोह का भंडाफोड़, रेलवे पुलिस ने दो को पकड़ा
अगस्त 31, 2025 | 31 Aug 2025 | 10:06 PM

ऑपरेशन यात्री सुरक्षा के तहत धनबाद स्टेशन पर रेलवे पुलिस ने यात्रियों के बैंग और ट्रॉली उड़ाने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है. रेलवे स्टेशन पर लगाये गये CCTV की मदद से इस गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है. रेलवे पुलिस ने 2 आरोपियों को भी गिरफ्तार

हेरहंज थाना क्षेत्र के डातम-पातम जलप्रपात में दर्दनाक हादसा, दो युवकों डूबे, एक का शव बरामद-दूसरे की तलाश जारी
अगस्त 31, 2025 | 31 Aug 2025 | 9:30 PM

हेरहंज थाना क्षेत्र अंतर्गत प्रसिद्ध डातम-पातम जलप्रपात में रविवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें दो युवकों की डूबने से मौत हो गई. मृतकों की पहचान सन्नी कुमार (उम्र लगभग 20 वर्ष) एवं नितेश कुमार (उम्र लगभग 22 वर्ष) के रूप में हुई है. दोनों युवक पलामू जिले के मेदनीनगर रजवाडीह के निवासी बताए जा रहे हैं.

पश्चिम बंगाल के 2026 के विधानसभा चुनाव से पहले संगठन को मज़बूत करने के लिए आजसू पार्टी ने झालदा में की बैठक
अगस्त 31, 2025 | 31 Aug 2025 | 9:26 PM

026 के विधानसभा चुनाव से पहले आजसू पार्टी पश्चिम बंगाल के बागमुंडी विधानसभा क्षेत्र में फिर से सक्रिय हो गई है. रविवार दोपहर झालदा शहर में झालदा-1 प्रखंड के नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ एक बैठक आयोजित की गई. इसके साथ ही मारू

मानभूम व्याहूत कलवार समाज ने मनाया वार्षिक कुलदेवता पूजा व पारिवारिक मिलन समारोह
अगस्त 31, 2025 | 31 Aug 2025 | 9:19 PM

पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जिला के झालदा कम्युनिटी हाल में आज मानभूम व्याहूत कलवार समिति द्वारा अपने कुलदेवता बलभद्र जी का वार्षिक पूजन उत्सव सह पारिवारिक मिलन समारोह का आयोजन किया गया जिसमें झारखंड व बंगाल के विभिन्न क्षेत्र

पटना में वोटर अधिकार यात्रा में राहुल गांधी के साथ रहेंगे CM हेमंत सोरेन, इंडिया गठबंधन की एकता का देंगे संदेश: विनोद पांडेय
अगस्त 31, 2025 | 31 Aug 2025 | 9:19 PM

झामुमो के केंद्रीय महासचिव विनोद पांडेय ने कहा कि वोट अधिकार यात्रा ने भाजपा और एनडीए की नींद उड़ा दी है. उन्होंने कहा कि बिहार की राजनीति में सोमवार को एक बड़ा दृश्य देखने को मिलेगा.