Thursday, Feb 13 2025 | Time 19:30 Hrs(IST)
  • कांके विधायक सुरेश कुमार बैठा ने बुढ़मू प्रखंड में तीन नए प्रतिनिधियों को किया नियुक्त
  • उच्च शिक्षा विभाग के फैसले के बाद रांची विश्वविद्यालय में स्थगित हुआ नीड बेस्ड शिक्षक नियुक्ति को लेकर डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
  • HEC के नवीनीकरण को लेकर भारी उद्योग राज्यमंत्री के बयान से झारखंड में सियासत हुई तेज, राज्यसभा सांसद महुआ मांझी ने की निंदा
  • खूंटी जिले के कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय के 18 आदिवासी लड़कियों ने रचा इतिहास, जेईई मेन 2025 में पाई सफलता
  • राजधानी में चोर मस्त पुलिस पस्त, एक साथ तीन फ्लैट को चोरों ने बनाया निशाना, लाखों के गहने और कैश लेकर हुए फरार
  • रूरल इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट फंड और अन्य को लेकर मुख्य सचिव अलका तिवारी ने की हाई पावर कमिटी की बैठक
  • बरवाडीह रेलवे स्टेशन मार्ग पर गंदगी का अंबार, यात्री और राहगीर परेशान
  • लरका आंदोलन के महानायक वीर शहीद बुधु भगत की 193वीं शहादत दिवस, मंत्री चमरा लिंडा और आदिवासी समुदाय के लोगों ने दी श्रद्धांजलि
  • नीलांबर-पीतांबर विश्वविद्यालय में भवन निर्माण की अनियमितताओं को लेकर वित्त मंत्री राधा कृष्ण किशोर ने राज्यपाल को सौंपा पत्र
  • झारखंड सरकार में शामिल कांग्रेस कोटे के मंत्रियों की कामकाज की होगी समीक्षा, हर महीने मंत्रियों को बनानी होगी वर्क रिपोर्ट
  • सेना की कब्जे वाली 4 55 एकड़ जमीन फर्जीवाड़ा मामले में इम्तियाज अहमद को नहीं मिल रही राहत, PMLA की विशेष कोर्ट ने खारिज की जमानत याचिका
  • रांची एरिया बोर्ड के GM मनमोहन सिंह का दावा, कहा- गर्मी में नहीं होने दी जाएगी बिजली की कोई कमी
  • आजादी के 75 वर्ष बाद भी सिमडेगा के 678 टोले है अंधकार की बंधन में
  • राजधानी में चोरों का आतंक, एक साथ 3 फ्लैट को बनाया निशाना
  • देर रात को सोने वाले हो जाए सावधान! ज्यादा समय तक जागने से आप दे रहे इन समस्याओं को दावत
झारखंड


जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय के द्वितीय दीक्षांत समारोह में शामिल हुए राज्यपाल संतोष गंगवार

फूलो-झानो छात्रावास एवं दामोदर सीनेट हॉल का किया उद्घाटन
जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय के द्वितीय दीक्षांत समारोह में शामिल हुए राज्यपाल संतोष गंगवार

न्यूज़11 भारत


रांची/डेस्क: राज्यपाल-सह-झारखण्ड राज्य के विश्वविद्यालयों के कुलाधिपति ने जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय, जमशेदपुर के द्वितीय दीक्षांत समारोह को संबोधित किया. 

 

मुख्य बिन्दु

जोहार!  नमस्कार!

1. देश के प्रमुख औद्योगिक नगरी एवं लौहनगरी से विख्यात जमशेदपुर में स्थित इस विश्वविद्यालय के द्वितीय दीक्षांत समारोह के अवसर पर इस विश्वविद्यालय के कुलाधिपति के रूप में आप सभी का हार्दिक अभिनंदन करता हूँ. सर्वप्रथम, मैं आज डिग्री प्राप्त करने वाली सभी बेटियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ देता हूँ. उनके अभिभावक एवं समर्पित शिक्षक भी बधाई के पात्र हैं, जिनके त्याग एवं परिश्रम का आपकी उपलब्धि में अमूल्य योगदान रहा है. 

 

2. छात्राओं, आज का दिन आपके परिश्रम, समर्पण और संघर्ष की सफलता का प्रमाण है. आज का यह प्रमाण-पत्र केवल एक डिग्री नहीं, बल्कि आपके ज्ञान, प्रतिबद्धता और उत्तरदायित्व का प्रमाण है. आपको अपनी इस शिक्षा का उपयोग समाज और राष्ट्र के निर्माण में करना है. शिक्षा का उद्देश्य केवल डिग्री हासिल करना नहीं, बल्कि ज्ञान हासिल कर, उस ज्ञान का समाज और राष्ट्र के कल्याण में उपयोग करना है. आप सब अपने अर्जित ज्ञान और कौशल का उपयोग कर समाज के विकास में अपनी भूमिका निभाएँ.

 

3. मुझे यह जानकर अत्यंत प्रसन्नता हो रही है कि जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय का कोल्हान क्षेत्र में एक विशेष स्थान रखता है. एक इंटरमीडिएट कॉलेज के रूप में अपनी शुरुआत से लेकर एक पूर्ण विश्वविद्यालय के रूप में विकसित होने तक यह संस्थान महिला सशक्तिकरण और बालिकाओं को उच्च शिक्षा हासिल करने हेतु प्रेरित करने की दिशा में सार्थक भूमिका का निर्वहन कर रहा है. यहाँ की कई पूर्ववर्ती छात्राओं ने अपने ज्ञान, कौशल एवं परिश्रम से विभिन्न क्षेत्रों में सफलताएँ अर्जित की है. 

 

राज्य में महिलाओं की शिक्षा और उनकी सामाजिक-आर्थिक प्रगति अत्यंत आवश्यक है और हर्ष का विषय है कि यह विश्वविद्यालय इस दिशा में महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है.

 

4. 1962 में महान दूरदर्शी एवं परोपकारी भारत रत्न जे.आर.डी. टाटा ने कॉलेज को शहर के मध्य में विशाल मैदान के साथ भवन उपलब्ध कराया. बुनियादी ढांचे के साथ, कॉलेज ने अपने अहम विकास चरण में प्रवेश किया. महिला शिक्षा के संदर्भ में, वे सभी महान व्यक्ति स्मरण किए जाएँगे, जिन्होंने शिक्षा, विशेषकर महिला शिक्षा और सामाजिक विकास को नया आयाम दिया. इस अवसर पर मैं वर्ष 2024 में दिवंगत हुए रतन टाटा जी को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ, जिन्होंने उद्योग जगत के साथ-साथ शिक्षा और समाज सेवा में भी अनुकरणीय योगदान दिया. 

 

5. वैश्वीकरण के इस युग में, हमारे विश्वविद्यालय परिवार के सभी सदस्यों को हमारी लड़कियों को सर्वोत्तम संभव शिक्षा प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध रहना चाहिए. हमारा उद्देश्य ऐसा माहौल बनाना होना चाहिए जहां विश्वविद्यालय को हमारे राज्य और देश भर में लड़कियों की उच्च शिक्षा के लिए एक आदर्श केंद्र के रूप जाना जाय. 

 

6. इसी क्रम में, हमारे माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' जैसी योजनाओं के माध्यम से महिला सशक्तिकरण और शिक्षा को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाने का कार्य किया है. इस योजना ने हमारी बालिकाओं को शिक्षा ग्रहण करने हेतु प्रेरित किया है और उन्हें आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रोत्साहित किया है. 

7. उपाधिधारक बेटियाँ, सदा याद रखें, जैसे ही आप पेशेवर दुनिया में प्रवेश करें, अपना रास्ता समझदारी से चुनें और अनुशासन बनाए रखें. खुद पर विश्वास रखें और चुनौतियों को विकास के अवसर के रूप में देखें. आपने यहां जो मूल्य सीखे हैं वे भविष्य में आपका मार्गदर्शन करेंगे.

 

8. आपकी क्षमताएँ असीमित हैं. यदि आप अपने ज्ञान, परिश्रम और आत्मविश्वास का पूरा उपयोग करें, तो कोई भी बाधा आपको आगे बढ़ने से नहीं रोक सकती. अपनी प्रतिभा और दृढ़ संकल्प को सफलता के पीछे प्रेरक शक्ति बनने दें. ऐसा करके आप न केवल अपना और हमारे विश्वविद्यालय का नाम रोशन करेंगी, बल्कि दूसरों को भी प्रेरित करेंगी. साथ ही, औद्योगिक नगरी जमशेदपुर की छवि पूरे देश में ‘महिला शिक्षा के उत्कृष्ट केंद्र’ के रूप में भी स्थापित कर सकती हैं. 

 

9. आज, हमारे देश भर में महिलाएं विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रही हैं. वे दिन गए जब महिलाएं पारंपरिक भूमिकाओं तक ही सीमित थीं. अब, महिलाएं डॉक्टर, इंजीनियर, वैज्ञानिक, शिक्षक, प्रशासक और एथलीट के रूप में उत्कृष्टता हासिल कर रही हैं. नेल्सन मंडेला ने कहा है कि "शिक्षा सबसे शक्तिशाली हथियार है जिससे आप दुनिया को बदल सकते हैं. बाबासाहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर के शब्दों में, "मैं किसी समाज की प्रगति को महिलाओं की प्रगति से मापता हूँ."

 

10. हमारी बेटियों को शिक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए देखना मुझे  गौरवान्वित करता  है. जब मैं विभिन्न विश्वविद्यालयों के दीक्षांत समारोह में जाता हूँ तो अक्सर देखता हूँ कि पदक पाने वाली लड़कियों की संख्या लड़कों से अधिक होती है. कहा गया है कि- जब एक बेटी पढ़-लिख जाती है तो वह अपने पूरे परिवार और समाज को शिक्षित करती है. आज आप ज्ञान के एक नए पथ पर अग्रसर हो रही हैं. आत्मविश्वास, परिश्रम और निष्ठा आपके सबसे बड़े साथी हैं. मुझे विश्वास है कि झारखंड की ये बेटियाँ केवल राज्य ही नहीं, पूरे देश का गौरव बढ़ाएँगी. 

 

11. मैं विश्वविद्यालय परिवार के सभी शिक्षकों और कर्मियों को हार्दिक बधाई देता हूँ, जिन्होंने इस संस्थान के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. साथ ही, मैं उपाधि प्राप्त करने वाली सभी छात्राओं को उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ देता हूँ. आप सभी से मेरी यही अपेक्षाएँ हैं कि आप अपने लक्ष्य की ओर निर्भीकता से बढ़ें, अपने आचरण और मेधा से समाज को आगे बढ़ाने में योगदान दें और एक अच्छे नागरिक के रूप में राष्ट्र के निर्माण में भागीदार बनें. मुझे पूर्ण विश्वास है कि आप सभी बेटियाँ अपने ज्ञान, परिश्रम और संकल्प से न केवल अपने परिवार, समाज और विश्वविद्यालय का नाम रोशन करेंगी, बल्कि माननीय प्रधानमंत्री जी के ‘विकसित भारत@2047’ के लक्ष्य को प्राप्त करने में भी महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाएँगी. मेरा आशीर्वाद आप सभी के साथ है. 

 

जय हिन्द!   जय झारखण्ड!

 


 

 
अधिक खबरें
खूंटी जिले के कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय के 18 आदिवासी लड़कियों ने रचा इतिहास, जेईई मेन 2025 में पाई सफलता
फरवरी 13, 2025 | 13 Feb 2025 | 6:05 PM

ईई मेन 2025 परीक्षा में खूंटी जिले के 18 आदिवासी लड़कियों ने इतिहास रच दिया है. अभी लड़कियों ने परीक्षा पास कर ली है. ऐसा पहली बार हुआ है कि प्रतिष्ठित राष्ट्रीय स्तर की जेईई मेन परीक्षा को राज्य के किसी केजीबीवी स्कूल में पढ़ने वाली इतनी सारी लड़कियों ने के साथ पास किया है. यह सभी लड़कियां अलग-अलग प्रखंड की रहने वाली है. इनमे से किसी की मां नहीं है तो किसी के पिता नहीं है. इनमे से कुछ बच्चियों के परिजन सड़क किनारे दुकान लगते है. वही कुछ के परिजन मजदूरी करते है.

रूरल इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट फंड और अन्य को लेकर मुख्य सचिव अलका तिवारी ने की हाई पावर कमिटी की बैठक
फरवरी 13, 2025 | 13 Feb 2025 | 4:47 AM

समीक्षा के दौरान बताया गया कि विभिन्न विभागों की वित्तीय वर्ष 2024-25 में कुल 2921.79 करोड़ की 500 योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए 1839.39 करोड़ रुपये के ऋण स्वीकृत हैं या प्रक्रियाधीन हैं. उसमें से पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के पेयजल से जुड़ी 1137.53 करोड़ की 18 योजनाओं के लिए 976.96 करोड़ रुपये का ऋण स्वीकृत हो चुका है. जल संसाधन विभाग के 365.30 करोड़ के पलामू लिफ्ट इरिगेशन प्रोजेक्ट के लिए 308 करोड़ और 511.36 करोड़ के पीरटांड़ मेगालिफ्ट इरिगेशन प्रोजेक्ट के लिए 461.53 करोड़ रुपये का ऋण स्वीकृत है.

लरका आंदोलन के महानायक वीर शहीद बुधु भगत की 193वीं शहादत दिवस, मंत्री चमरा लिंडा और आदिवासी समुदाय के लोगों ने दी श्रद्धांजलि
फरवरी 13, 2025 | 13 Feb 2025 | 4:36 PM

लरका आंदोलन के महानायक वीर शहीद बुधु भगत की आज 193वीं शहादत दिवस है. ऐसे में अरगोड़ा चौक पर आदिवासी समुदाय ने पूजा प्राथना कर बुधु भगत को श्रद्धांजलि दी. इस दौरान आदिवासी कल्याण मंत्री चमरा लिंडा भी शामिल हुए. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार चौक चौराहों पर अमर शहीद वीर सपूतों की प्रतिमा लगाएगी. लोहरदगा और मांडर के शिलंगाई के अलावा अरगोड़ा चौक पर बुधु भगत की आदमकद प्रतिमा लगाई जाएगी. डॉक्टर रामदयाल मुंडा शोध संस्थान बुधु भगत के संपूर्ण जीवनी पर शोध करेगी. इसके लिए मंत्री चमरा लिंडा ने आदेश दिया है. आपको बता दें कि अंग्रेजों से लड़ाई लड़ झारखंड के कई स्वतंत्रता सेनानी शहीद हुए थे. इनमे से एक बुधु भगत भी थे.

नीलांबर-पीतांबर विश्वविद्यालय में भवन निर्माण की अनियमितताओं को लेकर वित्त मंत्री राधा कृष्ण किशोर ने राज्यपाल को सौंपा पत्र
फरवरी 13, 2025 | 13 Feb 2025 | 4:16 PM

झारखंड के वित्त मंत्री राधा कृष्ण किशोर ने आज गुरुवार 13 फरवरी को नीलांबर-पीतांबर विश्वविद्यालय में भवन निर्माण की अनियमितताओं को लेकर राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार से मुलाकात की और उन्हें पत्र सौंपा. राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने त्वरित संज्ञान लेते हुए तीन सदस्यीय जांच समिति गठित करने का निर्णय लिया है. यह यह समिति नीलांबर-पीतांबर विश्वविद्यालय का निरीक्षण करेगी और अपनी रिपोर्ट सौंपेगी

झारखंड सरकार में शामिल कांग्रेस कोटे के मंत्रियों की कामकाज की होगी समीक्षा, हर महीने मंत्रियों को बनानी होगी वर्क रिपोर्ट
फरवरी 13, 2025 | 13 Feb 2025 | 4:04 PM

झारखंड सरकार में शामिल कांग्रेस कोटे के मंत्रियों की कामकाज की समीक्षा की जाएगी. हर महीने मंत्रियों को उनके कामकाज की रिपोर्ट बनानी होगी. पार्टी उनके कामकाज का आकलन करेगा. उनकी रिपोर्ट केंद्रीय नेतृत्व को भी भेजा जाएगा. आपको बता दें कि आलाकमान से मिले निर्देश के बाद पार्टी रेस में है.