न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः 'द नाज फाउंडेशन' की ओर से आयोजित एक सम्मान समारोह में राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने गरीबी रेखा के चक्र से बाहर निकली महिलाओं को सम्मानित किया. उन्होंने कहा कि बहुत अच्छी तरह से अत्यंत गरीब महिलाओं को आर्थिक सहयोग दिया जा रहा है. अल्ट्रा पावर ग्रेजुएशन अप्रोच इन झारखंड प्रोग्राम के तहत उन्होंने कई लाभुक महिलाओं को सम्मानित भी किया. सोमवार (19 फरवरी) को रांची के आर्यभट्ट सभागार में आयोजित कार्यक्रम में लातेहार और गुमला जिले के 6 प्रखंडों के 41 गांव में 625 परिवारों के गरीबों के चक्र से बाहर निकालने की घोषणा की गई. यह गैर सरकारी संस्था राज्य सरकार और केंद्र सरकार की योजनाओं से समन्वय बैठाकर महिलाओं को लाभ पहुंचाती है.
इस सम्मान समारोह में राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम के बहुत फायदे हैं. अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि कई ऐसी योजनाएं चल रही हैं जिससे हम गरीबी रेखा के नीचे रहने वाले परिवारों को लाभ पहुंचा सकते हैं.
झारखंड में 2018 में अल्ट्रा पुअर ग्रेजुएशन अप्रोच इन झारखंड प्रोग्राम का शुभारंभ हुआ था. देश के 6 राज्यों में यह प्रोग्राम चल रहा है. इन महिलाओं को सामान्य रूप से दीदी कहा जाता है. इसमें विशेष रूप से वंचित जनजातीय समूह की महिलाओं को प्राथमिकता दी जाती है. उनके लिए समान रूप से स्थाई आजीविका की व्यवस्था के तहत कई योजनाओं का लाभ दिलाया जाता है. महिलाओं को इन योजनाओं से जोड़ने के लिए फील्ड में एक सीडीओ भी होते हैं.
वहीं, इस प्रोग्राम का लाभ लेने वाली अंजू बिरजिया ने कहा कि वह पहले भट्ठा में काम करती थी लेकिन इस संस्था से जुड़े लोगों ने उनसे संपर्क किया और उन्हें बकरी पालन के लिए प्रोत्साहित किया इसके लिए आर्थिक मदद भी दी गई.