न्यूज11 भारत
रांची/डेस्क: इंदौर को इस साल के अंत तक अपनी पहली स्लीपर वंदे भारत ट्रेन मिल सकती है. पूरी संभावना है कि यह ट्रेन इंदौर से मुंबई (Indore to Mumbai) के बीच चलेगी. पश्चिम रेलवे ने टाइम टेबल कॉन्फ्रेंस में इसका प्रपोजल पहले ही भेज दिया है, जिसे रेलवे बोर्ड को भेज दिया गया है.
जानकारों का मानना है कि मुंबई वंदे भारत (Vande Bharat Sleeper) को अक्टूबर, नवंबर या दिसंबर तक चलाया जा सकता है. इंदौर-मुंबई के बीच पहले से ही यात्रियों का काफी दबाव है और दोनों शहरों के बीच रोजाना सिर्फ एक ट्रेन अवंतिका एक्सप्रेस (Avantika Express) चलती है. इस ट्रेन में कन्फर्म टिकट मिलना मुश्किल है. दूसरी ट्रेन का विकल्प इंदौर-मुंबई दुरंतो (Indore-Mumbai Duronto Express) एक्सप्रेस है, लेकिन यह ट्रेन दोनों स्टेशनों से हफ्ते में केवल 2 दिन परिचालित होती है.
रेलवे को कमाई भी दिख रही है
बता दें, ट्रेनों की संख्या कम होने के कारण कई यात्री इंदौर-दौंड एक्सप्रेस पर सवार होने को मजबूर हैं, लेकिन उसमें सफर करने वालों को कल्याण-वसई रोड पर उतर कर मुंबई जाना पड़ता है. यही कारण कि रेलवे को इस रूट पर स्लीपर वंदे भारत की सफलता और कमाई की संभावना दिख रही है. इससे इस रूट पर चलने वाली दूसरी ट्रेनों पर दबाव भी कम होगा और पैसेंजर को एक शानदार सेमी-हाई स्पीड (Semi-High Speed) आधुनिक ट्रेन में सफर करने का विकल्प मिलेगा.