झारखंडPosted at: जुलाई 01, 2022 रथ मेला में बारिश है शुभ संकेत, किसान खुश, खेती होगी बेहतर
जगन्नथुर में आज के दिन बारिश की है परंपरा, सिराए गए मौर

न्यूज 11 भारत
रांची: भगवान जगन्नाथ के रथ यात्रा के अवसर पर बारिश की परंपरा रही है. इस वर्ष भी दोपहर से बारिश शुरु हो गई. तेज बारिश में भी श्रद्धालुओं का उत्साह कम नहीं हुआ. भगवान के दर्शन के लिए खड़े श्रद्धालु और लाक्षार्चना के लिए पंक्तियों में निश्चल इंतजार करते दिखे. मेले में घूम रहे आम लोगों ने अपनी छतरियां खोल लीं, वहीं सावधानी के ख्याल से बिजली वाले झूले बंद किए गए है.
मेले में इस साल भी जमकर बारिश हो रही है. जगन्नाथपुर मंदिर के पुजारियों के अनुसार, भगवान की रथयात्रा के दिन बारिश होना राज्यभर में अच्छी खेती के लिए शुभ संकेत है. बारिश होने से यह पता चलता है कि राज्य में अच्छी पैदावार होगी. मंदिर के मुख्य पुजारी पाढ़ी जी ने बताया कि बारिश आना किसानों के लिए खुशखबरी है. इस साल बारिश और खेती दोनों अच्छी होगी.
सिराए गए मौर
मेला में सरना आदिवासी समुदाय के लोगों ने विवाह वाले मौर सिराए. शादियों के मौर रथ मेला के दिन जगन्नाथ मंदिर में सिराने की परंपरा है. मौर सिराने के लिए जगन्नाथ मंदिर के ऊपर और नीचे तथा मौसी बाड़ी में स्थान बनाए गए है. नौ दिन तक निर्धारित स्थान पर मौर सिराए जाएंगे. पुराने विधानसभा से आगे बढ़ते ही मौर सिराते लोग जगह-जगह दिख रहे थे.