अनंत/न्यूज़11भारत
बेरमो/डेस्क: राज्य के पूर्व मंत्री माधव लाल सिंह वज्रपात से पीड़ित महिलाओं से मिले और अपनी ओर से आर्थिक मदद की। बता दें कि गोमिया प्रखंड के हुरलुंग करमाटांड गांव में वज्रपात की चपेट में आने से 7 महिलाएं घायल हो गई थी. बताया गया कि लोग खेत के पास मवेशी चरा रहे थे तभी बारिश शुरू हो गई. सभी लोग बारिश से बचने के लिए एक पेड़ के नीचे शरण ली. उसी समय अचानक बिजली कड़क के साथ वज्रपात हुई जिसमें सात लोग झुलस गए, जिसमें 50 वर्षीय बिलासो देवी, 17 वर्षीय कविता कुमारी, 20 वर्षीय बेबी देवी, शांति देवी, वीना देवी, किरण देवी, बबिता कुमार 18 वर्ष और लखिया देवी शामिल हैं. सभी का इलाज कराया गया था. अभी ठीक हैं.
श्री सिंह ने महिलाओं से यह भी पूछा कि अंचल कार्यालय के द्वारा उन लोगों की कोई जानकारी ली गई है या नहीं, जिस पर महिलाओं ने बताया कि वह अपना इलाज निजी अस्पताल में करने के बाद घर पर हैं. न कोई सरकारी कर्मचारी न जनप्रतिनिध किसी ने संपर्क नहीं किया है, तब श्री सिंह गोमिया के अंचल अधिकारी प्रदीप कुमार महतो से फोन पर बात की और पीड़ित महिलाओं को आपदा विभाग की ओर से मुआवजा दिलाने की बात कही. इस पर अंचल अधिकारी ने कहा कि कर्मचारी भेजकर सभी पीड़ित महिलाओं को उचित मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया.मौके पर चतरोचट्टी पंचायत के मुखिया महादेव महतो एवं जगदीश महतो, भवानी चौक के अशोक कुमार पांडेय, हुरलुंग पंचायत के मुखिया पति दिनेश्वर महतो, रेवत लाल महतो, दुलारचंद महतो, ऐनुल अंसारी, चैता, आकाश, पंकज, सहित अन्य लोग उपस्थित थे.