न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पर कस्टम अधिकारियों ने एक बार फिर साबित कर दिया कि उनकी सतर्क निगाहों से कोई बच नहीं सकता. गुरुवार को एक चौंकाने वाली घटना में अधिकारियों ने एक यात्री के सामान से 17 लाख रुपये से ज्यादा का सोना बरामद किया, जिसे बड़े ही अनोखे तरीके से टॉफी के रैपर में छिपाया गया था.
22 वर्षीय यह यात्री, जो राजस्थान का रहने वाला है, दोहा से दिल्ली पहुंचा था. जांच के दौरान अधिकारियों ने उसके बैग में बड़ी संख्या में टॉफी देखी. सामान्य लगने वाली इन टॉफियों के पीछे छिपा था एक शातिर प्लान लेकिन बैगेज एक्स-रे के दौरान अधिकारियों को कुछ संदिग्ध दिखा और जैसे ही टॉफियों को खोला गया, उनकी आंखें चौंधिया गई. टॉफी के रैपर के भीतर बेहद बारीकी से 240 ग्राम सोने की चेन छिपाई गई थी. कस्टम विभाग ने इस सोने को फौरन जब्त कर लिया. बाजार में इसकी कीमत करीब 17.47 लाख रुपये आंकी गई हैं.
कस्टम विभाग ने सोशल मीडिया पर बताया मजेदार अंदाज में
कस्टम विभाग ने इस घटना को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर बड़े ही रोचक अंदाज में साझा किया. उन्होंने लिखा, "तेज निगाह वाले अधिकारियों ने बैगेज एक्स-रे के दौरान संदिग्ध तस्वीरें देखी, जिससे यह मीठी खोज हुई! जीवन भले ही चॉकलेट के डिब्बे जैसा हो लेकिन सीमा शुल्क विभाग हमेशा आखिरी चीज चुनता हैं." इस मामले में यात्री से पूछताछ जारी है और कस्टम विभाग इस पूरे नेटवर्क का पर्दाफाश करने के लिए जांच कर रहा हैं.