न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: अगर आप बैंकिंग सेक्टर में नौकरी का सपना देख रहे है तो आपके लिए भारतीय स्टेट बैंक (SBI) सुनहरा मौका लेकर आय हैं. SBI ने सर्किल बेस्ट ऑफिसर (CBO) पदों पर बंपर भर्ती निकाली हैं. इस भर्ती अभियान के तहत कुल 2964 पदों पर नियुक्ति की जाएगी. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 29 मई, 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन
उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक हों. इंटीग्रेटेड डुअल डिग्री (IDD) सहित अन्य समकक्ष योग्यता मान्य होगी. मेडिकल, इंजीनियरिंग, चार्टेड अकाउंटेंट, कॉस्ट अकाउंटेंट आदि क्षेत्र के ग्रेजुएट्स भी आवेदन के पात्र हैं. इसके अलावा उम्मीदवार को आवेदन किए गए सर्किल की स्थानीय भाषा (पढ़ने, लिखने और समझने में) प्रवीण होना जरुरी हैं.
आयु सीमा
30 अप्रैल, 2025 तक उम्मीदवार की उम्र 21 से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए. यानी 1 मई 1995 से पहले और 30 अप्रैल 2004 के बाद जन्मे उम्मीदवार आवेदन कर अकते हैं.
चयन प्रक्रिया
इस भर्ती के लिए 3 चरणों में चयन होगा.
ऑनलाइन टेस्ट में 120 अंकों के लिए वस्तुनिष्ठ परीक्षण और 50 अंकों के लिए वर्णनात्मक परीक्षण शामिल होंगे. वस्तुनिष्ठ परीक्षण की अवधि 2 घंटे है और इसमें कुल 120 अंकों के 4 खंड हैं. हर खंड के लिए अलग-अलग समय होगा. वर्णनात्मक परीक्षण की अवधि 30 मिनट हैं. यह अंग्रेजी भाषा (पत्र लेखन और निबंध) की परीक्षा होगी जिसमें कुल 50 अंकों के दो प्रश्न होंगे.
आवेदन शुल्क
इस पद के लिए जनरल/ईडब्ल्यूएस/ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 750 रूपए का भुगतान करना होगा. वहीं SC/ST/PwBD वर्ग के उम्मीदवारों को छूट रहेगी.
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार SBI की आधिकारिक वेबसाइट (sbi.co.in) पर विजिट कर सकते हैं.