न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः- यूपी के झांसी से कुंए के अंदर में सिर पैर कटी महिला की लाश मिलने की सनसनीखेज खबर सामने आ रही है. शादी की दबाव बनाने के चलते महिला को बेरहमी से काट कर हत्या कर डाली. बताया जा रहा है कि पुर्व प्रधान ने अपने भतीजे व साथी के साथ मिलकर पहले महिला का गला दबाकर उसकी हत्या की फिर फरसे से 7 टुकड़ों में काटकर तीन टूकड़े बोरे में भर कर कुएं में फेंका बाकि के चार टुकड़े नदी में फेंक दिया. हालांकि पुलिस ने पुर्व प्रधान व भतीजे को गिरफ्तार कर लिया है वहीं उसके साथी की अभी भी तलाश जारी है.
एसएसपी बीबीजीटीएस मुर्ति ने मामले की खुलासा करते हुए बताया कि महिला मध्य प्रदेश के गांव मेलवारा टीकमगढ़ की रचना यादव है, रचना शादी शुदा थी और दो बच्चे भी थे. शादी के 5 साल बाद विवाद होने पर मायके आ गई और दूसरी शादी भी महेवा शिवराज से कर ली, ये भी रिश्ता ज्यादा दिन तक नहीं चल पाया. इसी केस के मुकदमें को लेकर पुर्व प्रधान संजय पटेल मदद कर रहा था, इसी में दोनों के बीच प्रेम संबध हो गए थे.
रचना संजय से रुपए की मांग कर शादी के लिए दबाव भी बनाने लगी. पर संजय शादी के लिए रेडी नहीं था. रस्ते से हटाने के लिए भतीजे संदीप पटेल और गरौठा निवासी प्रदीप अहिरवार संग उसकी हत्या करने की साजिश रच दी. 9,10 अगस्त की दरमियां रात संजय, संदीप व प्रदीप मिलकर रचना को कार से लाकर उसी कार में गला दबाकर उसकी वहीं हत्या कर दी. फिर पुलिस को गुमराह करने के लिए फरसे से 7 टुकड़ों में काट कर 3 टुकड़ा कुएं में और 4 टुकड़ा नदी में फेंक दिया.
आठ टीमों की कड़ी जुड़ने से हुआ खुलासा
8 टीमों की कड़ी जुड़ने से मामले का खुलासा किया गया. युवती की सिनाख्त को लेकर 10 पुलिस की टीम को लगाई गई थी. लाश की शनाख्त करते हुए पुलिस रचना के घर पहुंची. भाई ने संजय को फोन कर कहा कि तेरी बहन को मार डाला है. भाई के बयान पर ही पुलिस संजय तक पहुंच कर उसे व उसके बतीजे को उठाकर उससे पूछताछ की और सारा वारदात बयां किया.