न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः धनबाद जेल में बंद एक कुख्यात अपराधी से वीडियो कॉल में अश्लील बात करने वाली वासेपुर की रहने वाली एक युवती ने जहर खा ली है जहर खाने के बाद युवती की स्थिति गंभीर हो गई है. धनबाद में इलाज के बाद युवती को दुर्गापुर ले जाया गया है. जहां से उसे बेहतर इलाज के लिए कोलकाता रेफर किया गया है. फिलहाल कोलकाता में युवती का इलाज किया जा रहा है.
अपराधी ने Video चैट का कर लिया स्क्रीन रिकॉर्ड
रिपोर्ट्स के मुताबिक, युवती जिस कुख्यात अपराधी से चैट करती थी वह एक रिश्तेदार महिला का पति है जो इस वक्त जेल में बंद है. चूंकि महिला युवती की रिश्तेदार थी तो इस वजह से युवती की पहले से उस अपराधी से पहचान थी वह उससे मोबाइल फोन में वीडियो कॉल के जरिए बातें करने लगी थी इस बीच दोनों ने वीडियो कॉलिंग में खुलकर बातें की. बताया जा रहा है कि युवती जेल में बंद अपराधी के डिमांड पर न्यूड तक हो जाती थी. जिसका अपराधी ने अपने फोन में स्क्रीन रिकॉर्ड और उसके फोटो स्क्रीन शॉर्ट कर रख लिया और उसके बाद उसने वीडियो और फोटो को अपने करीबियों के मोबाइल में सेंड कर दिया.
इलाके में चर्चा के बाद परिवार वालों तक पहुंचा मामला
इसके बाद फिर क्या था यह वीडियो पूरे वासेपुर और नया बाजार के लोगों के मोबाइल फोन में वायरल हो गया. लोग इस वीडियो पर तरह-तरह की चर्चा करने लगे थे. यहां तक तो सब ठीक था लेकिन जब इस वायरल वीडियो का मामला युवती के परिवार वालों तक पहुंचा तो उसने लोकलज्जा और सदमें में आकर जहर खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की. जहर खाने के बाद युवती की स्थिति गंभीर हो गई है. धनबाद में इलाज के बाद युवती को दुर्गापुर ले जाया गया है. जहां से उसे बेहतर इलाज के लिए कोलकाता रेफर किया गया है. फिलहाल कोलकाता में युवती का इलाज किया जा रहा है.
शादी-शुदा है युवती, पति से रह रही थी अलग
बताया जा रहा है कि युवती कुछ साल पहले शिक्षा के क्षेत्र में काम करने वाले एक चर्चित एनजीओ की सदस्य रही थी इस एनजीओ को फर्स्ट क्लास के कई अधिकारी भी अपनी सहायता पहुंचाते थे. वहीं जिस बंदी से युवती वीडियो कॉल में चैट करती थी उस आरोपी ने पहले से तलाकशुदा एक महिला से अपने पसंद से शादी की थी. और उस महिला की जहर खाने वाली युवती रिश्तेदार है. खबर यह भी है कि युवती (जहर खाने वाली) भी पहले से शादीशुदा है और वह अपने पति से करीब डेढ़ साल से अलग रह रही है. वहीं जेल में बंद अपराधी से उसकी पहचान अपने रिश्तेदार महिला की वजह से थी. वहीं, जेल में बंद जिस अपराधी से युवती वीडियो चैट करती थी वह हार्डकोर क्रिमिनल है उसकी हाल ही में एक बड़े कांड में उसकी संलिप्तता की बात सामने आई थी.