भरत मंडल/न्यूज 11 भारत
गांडेय/डेस्क: गिरिडीह जिले के नवपदस्थापित सिविल सर्जन डॉ. मो. शेख जफरुल्ला ने बुधवार को गांडेय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने सीएचसी प्रभारी डॉ. अबु कासिफ हसन समेत सभी स्वास्थ्यकर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.
सिविल सर्जन ने ओपीडी कक्ष, आपातकालीन कक्ष, लैब कक्ष सहित अन्य विभागों का जायजा लिया और सेवाओं की गुणवत्ता सुनिश्चित करने को कहा. उन्होंने निर्देश दिया कि संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देने हेतु सभी स्तरों पर सक्रिय प्रयास किए जाएं. साथ ही, कुपोषण उपचार केंद्र में बच्चों का नियमित इलाज सुनिश्चित करने और टीवी मुक्त पंचायत के लक्ष्य को हासिल करने के लिए पंचायत स्तर पर अभियान चलाने की बात कही.
निरीक्षण के दौरान रक्त कोष प्रभारी डॉ. सोहेल अख्तर, डॉ. दिनेश प्रसाद, डॉ. परमेश्वर महतो, बीपीएम शिवनारायण मंडल सहित सभी सीएचओ, एएनएम, बीटीटी, सहिया साथी तथा अन्य स्वास्थ्यकर्मी मौजूद रहे.