न्यूज11 भारत
रांची/डेस्क: गिरिडीहवासियों को जल्द ही रेलवे की ओर से नई सौगात मिल सकती है. संभव है कि नवंबर या दिसंबर माह में पटना से गिरिडीह होते हुए कोलकाता तक नई ट्रेन की सौगात मिल जाये. इसके लिए स्थानीय स्तर से लेकर केंद्रीय स्तर तक पहल चल रही है. इससे आम लोगों को तो फायदा होगा ही साथ ही व्यवसायियों को भी पटना और कोलकाता जाने के लिए ज्यादा परेशानियों का समाना नहीं करना पड़ेगा और सीधी रेल सेवा उपलब्ध हो जायेगी.
जल्द ही नई ट्रेन की घोषणा हो सकती है
आपको जानकारी दें, इस ट्रेन के परिचालन को लेकर रेल मंत्रालय से केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी, सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी, फेडरेशन ऑफ झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स और पूर्व रेलवे के क्षेत्रीय रेलवे सलाहकार समिति के सदस्यों सहित अन्य ने भी पहल की है. रेल मंत्रालय ने भी इस पर अपने प्रयास शुरू कर दिए हैं. इससे नई ट्रेन सुविधाएं मिलने की उम्मीद जगी है. फिलहाल, अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.
रेल मंत्रालय ने सार्थक पहल का आश्वासन दिया
ईस्टर्न रेलवे के क्षेत्रीय रेलवे सलाहकार समिति के सदस्य प्रदीप अग्रवाल ने कहा कि- कोलकाता से भाया गिरिडीह होते हुए पटना तक सीधी ट्रेन सेवा की मांग 6 माह से चल रही है. रेलवे बोर्ड की बैठक से केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी और सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी ने इस रेल सेवा को लेकर रेल मंत्री के समक्ष अपनी बात भी रखी है. जिसके बाद रेल मंत्रालय ने भी इस मांग पर सार्थक पहल करने का आश्वासन दिया है. उम्मीद है कि नवंबर या दिसंबर में लोगों को यह सुविधा मिलनी शुरू हो जायेगी. चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष निर्मल झुनझुनवाला ने कहा कि पटना से गिरिडीह होते हुए कोलकाता तक सीधी रेल सेवा के लिए कई स्तर पर प्रयास चल रहा है. संभावना है कि यह मांग पूरी होगी.
ये होगा ट्रेन का रूट
यह ट्रेन पटना से कोडरमा, नवाडीह, धनवार, जमुआ, कोवाड, न्यू गिरिडीह, महेशमंदा, जगदीशपुर, मधुपुर, जामताड़ा, चित्तरंजन, आसनसोल, दुर्गापुर, बर्दवान और कोलकाता होते हुए जहानाबाद, गया तक चलेगी. यह ट्रेन करीब डेढ़ दर्जन हॉल्ट पार कर पटना से कोलकाता तक 593 किलोमीटर की दूरी 10 से 11 घंटे में तय कर सकेगी.