गौतम सिंह/न्यूज 11भारत
गिरिडीह/डेस्क: बिरनी प्रखंड के रांची-दुमका मुख्य मार्ग जितकुंडी गाँव के पास सोमवार को एक तेज रफ्तार बाइक सड़क दुर्घटना हो गई, जिसमें चालक गम्भीर रूप से घायल हो गया. घायल की पहचान गिरिडीह के सिहोडीह निवासी 25 वर्षीय विजय तुरी के रूप में हुई है. वहीं दूसरी घटना बरहमसिया-जोरासाख मुख्य मार्ग परसबनी गाँव में दो बाइक की जोरदार टक्कर हो गई जिससे 4 युवक गम्भीर रूप से घायल हो गए. घायलों की पहचान जमुआ प्रखण्ड के बरियारपुर निवासी 40 वर्षीय जफरुद्दीन अंसारी तथा बिरनी प्रखण्ड के खैरीडीह पंचायत अंतर्गत विजयडीह निवासी 19 वर्षीय अजीत यादव, 20 वर्षीय अनिल यादव,18 वर्षीय विजय यादव के रूप में हुई है.
जानकारी के अनुसार तीनों युवक विजयडीह से बाइक में सवार होकर परसबनी बाजार जा रहे थे. वहीं जमुआ के जफरुद्दीन भी बाइक में सवार होकर तीन युवक परसबनी बाजार आ रहे थे तभी घुमावदार एवं तेज रफ्तार होने के कारण असंतुलित होकर दोनों बाइक में जोरदार टक्कर हो गई. स्थानीय लोगों ने सभी घायलों को एम्बुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिरनी ले गए जिसका उपचार सीएचओ सुप्रिया लकड़ा ने किया तथा गम्भीर हालत देखते हुए रेफर कर दिया गया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार किसी ने हेलमेट नही पहना था. जो बाइक चालकों में बड़ी लापरवाही देखी जा रही है.