मनोज कुमार सिंह/न्यूज 11
जमशेदपुर/डेस्क: झारखंड में एनडीए की सरकार बने, इसको लेकर आजसू पार्टी तैयारी में जुट चुकी है. इसी क्रम में आजसू द्वारा आयोजित जुगसलाई विधानसभा स्तरीय चूल्हा प्रमुख सम्मलेन सह सपथ ग्रहण समारोह कार्यक्रम में पहुंचे सुदेश महतो राज्य सरकार पर खूब गरजे. उन्होंने कहा कि जेएमएम ने पांच सालों में केवल लोगों को धोखा दिया है और पिछले पांच सालों में कुछ नहीं कर पायी है. जों झारखण्ड मुक्ति मोर्चा के चरित्र में ही नहीं है कि विकास करे.
उन्होंने कहा कि चंपाई सोरेन जैसे सम्मानित नेता को ये लोग सम्मान नहीं दें पाए. ये एक ऐसा परिवार है. उन्हें अपमानित करने का काम किया है. अब वे लोग चंपाई सोरेन को विभीषण बोलने लगे है. ऐसा है कांग्रेस जेएमएम का स्वभाव. उन्होंने ऐसे पार्टी को उखाड़ फेंकने की नसीहत दी. सुदेश महतो ने कहा कि फिलहाल झारखण्ड में एनडीए 81 सीटों पर चुनाव लड़ेगी अभी तय नहीं हुआ है कौन कितने सीट पर लेड़ेगी. लेकिन जल्द ही पता चल जायेगा.
वहीं चूल्हा प्रमुख कार्यक्रम में चूल्हा प्रमुखों को शपथ दिलाया गया. इस मौके पर पूर्व मंत्री रामचंद्र सहिस ने कहा कि चूल्हा प्रमुखों को दाइत्व दिया गया है कि हर दस लोगों पर एक चूल्हा प्रमुख ध्यान देंगे और उनके सुख दुःख में साथ देंगे. इस मौके पर मंच पर पर पूर्व मंत्री रामचंद्र सहिस, देवशरण भगत, हरेलाल महतो, बुलुरानी सिंह एवं खलील अहमद मौजूद रहें.