न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः- हमारी जिंदगी पर ग्रहों का बड़ा प्रभाव रहता है, जैसे जैसे ग्रहों की चाल बदलती है, हमारी जिंदगी में भी उसके असर दिखने लग जाता है. इसी को कम करने के लिए शास्त्रों में कई उपाए दिए गए हैं. शास्त्र के हिसाब से हर राशि के लिए कुछ ऐसे रत्न बनाए जाते हैं जिससे जिंदगी थोड़ी आसान बनती है. इसके चलते ग्रहों का प्रभाव थोड़ा कम देखने को मिलता है. आईए आज बात करते हैं तुला राशि के बारे मे बता दें कि राशि चक्र में तुला राशि 7वें नंबर पर होता है. इसका स्वामी शुक्र ग्रह होता है. तुला राशि वालों की जिंदगी में धन, दौलत व शोहरत की कोई कमी नहीं रहती है लेकिन जिंदगी में खुब उतार चढ़ाव रहता है. आईए जानते हैं कि इस राशि के लिए कौन सा राशि सबसे ज्यादा अच्छा माना जाता है.
शास्त्र के अनुसार से तुला राशि के लिए हीरा सबसे सही रत्न होता है. अगर तुला राशि की वजह से कुंडली में किसी तरह की शुक्र कमजोर दिखता है तो वे हीरे की अंगुठी पहन सकते हैं. इससे जिंदगी में सुख समृद्धि बढती है. लव लाईफ में भी अगर किसी तरह की दिक्कत आ रही है तो वो भी दूर हो जाएगी. हीरे की जगह आप जरकन की अंगुठी का भी इश्तेमाल कर सकते हैं, ये भी काफी हद तक शुक्र की स्थिति को मजबूत करता है. तुला के लिए ऑपल भी एक अच्छा ऑप्शन है. ऐसे में तुला राशि वालों के लिए ओपल व हीरा पहनना काफी हद तक फायदेमंद हो सकता है.
नोट- इस आलेख में दी गई जानकारी सटीक व सत्य नहीं भी हो सकती है, इसकी पुष्टि न्यूज11 नहीं करता.