झारखंडPosted at: अक्तूबर 03, 2024 गढ़वा पुलिस ने चलाया ऑपरेशन "मुस्कान", 63 गुम हुए मोबाइल को किया बरामद
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: गढ़वा एसपी के निर्देशानुसार गढ़वा जिला के विभिन्न थाना क्षेत्र में मोबाइल गुमशुदगी के लगातार प्राप्त हो रहे आवेदन के मद्देनजर मोबाइल बरामदगी के लिए तकनीकी शाखा द्वारा विशेष अभियान ऑपरेशन "मुस्कान"चलाया गया. ऑपरेशन मुस्कान के तहत तकनीकी शाखा द्वारा गुम मोबाइल को ट्रैक कर सफलता प्राप्त करते हुए कुल 63 मोबाइल को बरामद किया गया है. उक्त बरामद मोबाइल को मोबाइल के वास्तविक धारक को सूचित करते हुए प्राप्ति रसीद बनाकर हस्तगत कराया जा रहा है. उक्त सफलता से पुलिस के प्रति लोगों का विश्वास बढ़ा है. आगे भी गढ़वा पुलिस द्वारा इसी तरह का अभियान जारी रहेगा ताकि आम जनता का पुलिस के प्रति विश्वास बना रहे और लोगों के चेहरे पर मुस्कान आए.
बरामद मोबाइल की विवरणी
1. गढ़वा थाना-1
2. डंडा थाना -5
3. बरडीहा थाना -6
4. रंका थाना -14
5. रमकंडा थाना -7
6. बड़गढ़ थाना -1
7. डंडई थाना -8
8. विशुनपुरा थाना -7
9. रमना थाना-6
10. खरोंधी थाना -7
11. भंडरिया थाना -1
कुल-63 मोबाइल