Thursday, Jul 31 2025 | Time 05:43 Hrs(IST)
झारखंड » गढ़वा


गढ़वा उपायुक्त दिनेश कुमार यादव ने किया जनता दरबार के माध्यम से सुना आमजनों की समस्याएं, दिए त्वरित आवश्यक निर्देश!

गढ़वा उपायुक्त दिनेश कुमार यादव ने किया जनता दरबार के माध्यम से सुना आमजनों की समस्याएं, दिए त्वरित आवश्यक निर्देश!
अरुण कुमार यादव/न्यूज़11 भारत

गढ़वा/डेस्क: गढ़वा समाहरणालय के सभागार में उपायुक्त-सह-जिला दण्डाधिकारी दिनेश कुमार यादव की अध्यक्षता में जनता दरबार का आयोजन किया गया. इस जनता दरबार में जिले के विभिन्न प्रखंडों से आए आम नागरिकों ने अपनी समस्याओं को उनके समक्ष रखा. जनता की बातों को गंभीरता से सुनते हुए उपायुक्त ने मौके पर ही संबंधित विभागों के पदाधिकारियों को आवेदनों की प्रति को अग्रसारित करते हुए त्वरित एवं निष्पक्ष कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए. कई मामलों में वहीं पर समाधान की दिशा में आवश्यक कदम भी उठाए गए.

 

इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनहित से जुड़ी शिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर निपटारा किया जाए, जिससे आम लोगों को राहत मिल सके. उन्होंने यह भी कहा कि जिला प्रशासन आमजन की समस्याओं के समाधान के लिए प्रतिबद्ध है, और इसी उद्देश्य से नियमित रूप से जनता दरबार का आयोजन किया जा रहा है.जनता दरबार में सदर प्रखंड निवासी अशोक प्रसाद कश्यप ने आवेदन समर्पित करते हुए अपने जन वितरण प्रणाली दुकान का लाइसेंस ऑनलाइन कराने एवं आवंटन उपलब्ध कराने का अनुरोध किया. उन्होंने बताया कि उन्हें जन वितरण प्रणाली विक्रेता के रूप में अनुज्ञप्ति संख्या 57/2018 प्रदान किया गया है. साथ ही 87 PHH एवं 13 AYY कार्डधारी के लिए राशन वितरण हेतु आवंटन प्रदान करने का भी आदेश प्राप्त है परंतु आज तक जन वितरण प्रणाली दुकान का न तो लाइसेंस ऑनलाइन किया गया है और न ही उपरोक्त संबधित कार्डधारियों के लिए आवंटन दिया गया है. वे वर्ष 2021 से लाइसेंस ऑनलाइन कराने एवं आवंटन उपलब्ध कराने हेतु प्रयासरत है परंतु किसी भी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं की गई है, जिसके कारण वे आर्थिक, मानसिक एवं शारीरिक रूप से पीड़ा का सामना कर रहे हैं तथा घर की आर्थिक स्थिति दयनीय हो गई है. उन्होंने राशन दुकान का लाइसेंस ऑनलाइन करने एवं राशन वितरण हेतु आवंटन उपलब्धि करने की दिशा में समुचित कार्रवाई करने का अनुरोध किया है.

 

धुरकी प्रखंड की गनियारी कला निवासी संगीता कुमारी ने आवेदन समर्पित करते हुए स्वयं को आंगनबाड़ी सेविका पद पर नियुक्त करने के संबंध में आवेदन समर्पित किया है. उन्होंने बताया कि दिनांक 4 फरवरी 2025 को ग्राम गनियारी कला में आंगनबाड़ी सेविका चयन हेतु आमसभा का आयोजन किया गया था जिसमें उन्हें सेविका के पद पर चयनित किया गया था परंतु आज तक उनकी नियुक्ति नहीं हुई है. मेराल प्रखंड के पेसका निवासी मंजू कुंवर ने आवेदन समर्पित करते हुए एक अदद आवास मुहैय्या कराने का अनुरोध किया है. उन्होंने बताया कि वह एक गरीब और बेसहारा महिला हैं तथा उन्हें दोनों आंखों से दिखाई भी नहीं देता है. अपना जीवन यापन सरकारी योजना के तहत मिलने वाले पेंशन की राशि से करती हैं. परिवार में कोई अन्य सदस्य कमाऊ नहीं होने के चलते वे आवास निर्माण करने में असमर्थ हैं.

 

अत: उन्होंने आवास निर्माण का लाभ देने का आग्रह किया है. उपायुक्त दिनेश कुमार यादव द्वारा इसे गंभीरता से लेते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी मेराल को मामले में आवश्यक जाँच व कार्रवाई करते हुए मंजू कुंवर को अम्बेडकर आवास का लाभ देने हेतु निर्देशित किया. एक अन्य मामले में धुरकी प्रखंड के टाटीदीरी निवासी युनुस अंसारी ने म्यूटेशन रोकने के संबंध में आवेदन समर्पित किया है. उन्होंने बताया कि स्वयं उनके समेत पांच अन्य भाइयों के बीच भूमि का बंटवारा पूर्व में ही किया जा चुका है परंतु धोखे से उनके ही भाई अब्दुल अंसारी द्वारा फर्जी कागजात तैयार करते हुए उनके हिस्से की जमीन हड़पने का कार्य किया जा रहा है तथा संबंधित अंचल अधिकारी द्वारा उस जमीन का म्यूटेशन भी करने का कार्य किया जा रहा है. अत: उन्होंने उक्त भूमि का म्यूटेशन रोकने हेतु अंचल अधिकारी धुरकी को आदेशित करने का अनुरोध किया है.

 


 


 


 


 


 

अधिक खबरें
गढ़वा एसडीएम ने नगर पंचायत का किया औचक निरीक्षण, स्थानीय विधायक की शिकायत पर विकास योजनाओं की जांच
जुलाई 30, 2025 | 30 Jul 2025 | 9:27 PM

गढ़वा उपायुक्त दिनेश कुमार यादव के निर्देश पर गढ़वा सदर एसडीएम संजय कुमार द्वारा आज नगर पंचायत मझिआंव का औचक निरीक्षण किया गया. यह निरीक्षण स्थानीय विधायक नरेश प्रसाद सिंह द्वारा नगर पंचायत में चल रही विकास योजनाओं में अनियमितताओं और गड़बड़ी की शिकायत के आलोक में किया गया.निरीक्षण

गढ़वा में जेएसएलपीएस के सीएससी-डीजी पे दीदियों को  जिला तथा राज्य स्तरीय पदाधिकारियों ने दिया दो दिवसीय विशेष प्रशिक्षण
जुलाई 30, 2025 | 30 Jul 2025 | 8:51 PM

झारखंड राज्य आजीविका संवर्धन सोसाइटी जेएसएलपीएस के तत्वावधान में गढ़वा जिला अंतर्गत सखी मंडलों से जुड़ी सभी सीएससी-डीजी पे दीदियों के लिए दो दिवसीय विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस प्रशिक्षण का प्रमुख उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में वित्तीय समावेशन को और सुदृढ़ करना तथा दीदियों को डिजिटल वित्तीय

गढ़वा के मंडरा गांव में दिन दहाड़े युवक की गोली मारकर हत्या,परिजन पुलिस अधीक्षक को बुलाने पर अड़े रहे
जुलाई 30, 2025 | 30 Jul 2025 | 8:07 AM

गढ़वा जिले के कांडी थाना क्षेत्र के मंडरा गांव में 35 वर्षीय सुनील पासवान को दिन दहाड़े अचानक आए तीन चार अपराधियों ने ताबड़तोड़ गोली मारी जिससे सुनील पासवान की घटना स्थल पर ही मृत्यु हो गई. मृतक का पहचान मंडरा गांव निवासी स्वर्गीय रामबेलास पासवान के लगभग 35 वर्षीय पुत्र सुनिल पासवान के रुप में हुआ है .

गढ़वा जिले में नीति आयोग के संपूर्णता अभियान के अंतर्गत सम्मान समारोह एवं आकांक्षा हाट का भव्य आयोजन
जुलाई 30, 2025 | 30 Jul 2025 | 8:02 PM

गढ़वा जिले को आकांक्षी जिलों की श्रेणी में विकास के कई मानकों पर उत्कृष्ट उपलब्धियां प्राप्त करने के लिए नीति आयोग द्वारा सम्मानित किया जा रहा है. इसी क्रम में आज नीति आयोग के संपूर्णता अभियान सम्मान समारोह एवं आकांक्षा हाट के शुभारंभ का आयोजन स्थानीय टाउन हॉल मैदान गढ़वा में किया गया. इस भव्य कार्यक्रम का आयोज

पूर्व मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी गढ़वा में निजी खर्च से हजारों कांवरियों को देवघर किया रवाना
जुलाई 30, 2025 | 30 Jul 2025 | 6:35 PM

गढ़वा से हजारों कावरियों को दिशोंम गुरु शिबू सोरेन के स्वास्थ कामना को लेकर गढ़वा जिले से आज लगभग एक हजार कावरियां को जेएमएम जिला कमेटी की ओर से देवघर रवाना किया गया. देवघर रवाना के पहले झारखण्ड सरकार के पूर्व मंत्री मिथलेश ठाकुर ने अपने आवास से लेकर सोनपुरवा बस स्टैंड तक भगवा झंडे के साथ बोल बम के नारे के साथ