झारखंड » गढ़वाPosted at: जुलाई 29, 2025 गढ़वा में 30 जुलाई बुधवार को लगेगा वाहन परमिट के लिए विशेष कैंप, पलामू आरटीओ रहेंगे मौजूद
अरुण कुमार यादव/न्यूज़11 भारत
गढ़वा/डेस्क: गढ़वा में 30 जुलाई बुधवार को जिला परिवहन कार्यालय में व्यावसायिक वाहनों के परमिट निर्गमन हेतु पलामू आरटीओ के अध्यक्षता में विशेष कैंप का आयोजन किया जा रहा है. जिसे लेकर जिला प्रशासन ने बताया है की सभी वाहन जो अपनी गाड़ियों का व्यवसायिक उपयोग करते हैं वह लोग अनिवार्य रूप से विशेष कैंम्प में परमिट लेना सुनिश्चित करेंगे अन्यथा पकड़े जाने पर सुसंगत धाराओं के अंतर्गत दंड अधिरोपण के साथ-साथ वाहन जप्त करते हुए न्यायालय को दंडात्मक कार्रवाई हेतु संप्रेषित किया जाएगा.जिसके लिए आप स्वयं जिम्मेदार होंगे.