अरुण कुमार यादव/गढ़वा
गढ़वा/डेस्क: गढ़वा जिले को आकांक्षी जिलों की श्रेणी में विकास के कई मानकों पर उत्कृष्ट उपलब्धियां प्राप्त करने के लिए नीति आयोग द्वारा सम्मानित किया जा रहा है. इसी क्रम में आज नीति आयोग के संपूर्णता अभियान सम्मान समारोह एवं आकांक्षा हाट के शुभारंभ का आयोजन स्थानीय टाउन हॉल मैदान गढ़वा में किया गया. इस भव्य कार्यक्रम का आयोजन जिला प्रशासन गढ़वा द्वारा किया गया, जिसमें गढ़वा उपायुक्त दिनेश कुमार यादव, उप विकास आयुक्त पशुपतिनाथ मिश्रा, जिला स्तरीय पदाधिकारीगण, क्षेत्रीय सांसद, विधायक प्रतिनिधि, नीति आयोग से जुड़े प्रतिनिधि, पंचायती राज संस्थानों के प्रतिनिधि, शिक्षक, विद्यार्थी, स्वयं सहायता समूहों की महिलाएं एवं बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे.

4 जुलाई 2024 से सितंबर 2024 तक गढ़वा जिले में नीति आयोग के निर्देशानुसार संपूर्णता अभियान का क्रियान्वयन किया गया था, जिसमें शिक्षा, स्वास्थ्य, पोषण, कृषि, वित्तीय समावेशन, बुनियादी ढांचा,आजीविका एवं कौशल विकास जैसे कई महत्वपूर्ण क्षेत्रों में लक्ष्य आधारित कार्य किए गए थे. इन क्षेत्रों में गढ़वा जिले ने उल्लेखनीय प्रगति कर भारत सरकार एवं नीति आयोग के सूचकांकों में उल्लेखनीय उपलब्धि प्राप्त की.इस समारोह का उद्देश्य उन विभागों, अधिकारियों, कर्मियों, शिक्षकों, पंचायत प्रतिनिधियों एवं स्वयंसेवी संगठनों को सम्मानित करना था जिन्होंने संपूर्णता अभियान के दौरान उल्लेखनीय योगदान दिया और जिले को आकांक्षी जिलों में उत्कृष्ट श्रेणी में स्थान दिलाया.इस अवसर पर आकांक्षा हाट का भी विधिवत उद्घाटन किया गया, जो स्थानीय उद्यमिता, महिला सशक्तिकरण एवं ग्रामीण अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने की दिशा में एक अहम पहल है. इसमें स्थानीय स्वयं सहायता समूहों, हस्तशिल्पियों, कृषि आधारित उत्पादकों एवं स्टार्टअप्स द्वारा स्टॉल लगाए गए, जहाँ उनके उत्पादों का प्रदर्शन एवं विक्रय किया गया.
अधिष्ठापित किए गए सभी स्टॉलों का निरीक्षण उपायुक्त गढ़वा दिनेश कुमार यादव द्वारा उप विकास आयुक्त श्री मिश्रा समेत उपस्थित जिले के पदाधिकारियों एवं सम्मानित जनप्रतिनिधियों के साथ किया गया.
उन्होंने आगे भी इसी भावना से कार्य करने की अपील की, जिससे विकास की यह गति बनी रहे.उप विकास आयुक्त पशुपतिनाथ मिश्रा ने अपने संबोधन में कहा कि टाउन हॉल मैदान में आयोजित “संपूर्णता अभियान सम्मान समारोह एवं आकांक्षा हाट” के माध्यम से आज हम उनलोगों को सम्मानित करने जा रहे हैं जिन्होंने समाज के समग्र विकास में सराहनीय कार्य किया है. ये आगे आने वाले समय में जिले के अन्य कार्यक्रमो को ठोस दिशा देने में मील का पत्थर साबित होगा. सम्मानित होने वाले में सिविल सर्जन गढ़वा डॉ. जॉन एफ कनेड़ी, जिला शिक्षा पदाधिकारी कौशर रजा, जिला शिक्षा अधीक्षक अनुराग मिंज सहित कई लोगों का नाम शामिल है!मौके पर कई विभाग के पदाधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे.
यह भी पढ़ें: मानव दुर्व्यापार विरोधी दिवस' पर वैदिक सोसाइटी ने बच्चों की सुरक्षा के लिए समन्वित कार्रवाई पर दिया जोर