Monday, Sep 1 2025 | Time 02:44 Hrs(IST)
झारखंड


गढ़वा उपायुक्त दिनेश कुमार यादव ने जनता दरबार में सुनी आमजन की समस्याएं

तत्काल समाधान के लिए अधिकारियों को दिया निर्देश
गढ़वा उपायुक्त दिनेश कुमार यादव ने जनता दरबार में सुनी आमजन की समस्याएं

अरुण कुमार यादव/न्यूज 11 भारत


गढ़वा/डेस्क: गढ़वा उपायुक्त दिनेश कुमार यादव ने जनता दरबार के माध्यम से सुनी आमजनों की समस्याएं प्राप्त शिकायतों के समाधान हेतु संबंधित पदाधिकारियों को किया निदेशित उपायुक्त गढ़वा दिनेश यादव ने आज समाहरणालय स्थित सभागार में जनता दरबार का आयोजन किया. जनता दरबार में आए फरियादियों की समस्याएं बारी-बारी से सुनी गई एवं उसके निष्पादन हेतु उपायुक्त ने संबंधित पदाधिकारी को निर्देश दिया. आज के जनता दरबार में राशन, पेंशन, भूमि विवाद, अवैध कब्जा, आवास, मुआवजा, योजनाओं का लाभ, अतिक्रमण, रोजगार सृजन, बकाया मजदूरी भुगतान समेत अन्य समस्याओं को लेकर उपस्थित हुए ग्रामीणों की बारी-बारी से उपायुक्त द्वारा समस्या सुनी गई एवं यथाशीघ्र उनके समस्याओं के निराकरण करने हेतु संबंधित पदाधिकारियों को निदेशित किया गया.


सर्वप्रथम बिनय शंकर पांडे सेवानिवृत्ति शिक्षक, राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय सुखनदी बरडीहा ने आवेदन समर्पित करते हुए अपने त्रुटि पूर्ण पेंशन प्रपत्र में जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय, गढ़वा द्वारा आवश्यक सुधार करते हुए महालेखाकार को नहीं भेजने की शिकायत की है. उन्होंने बताया कि उनके पेंशन प्रपत्र में उनके नाम में आंशिक त्रुटि के कारण उनका पेंशन चालू नहीं हो रहा है. उन्होंने बताया कि महालेखाकार के निर्देश के आलोक में पेंशन प्रपत्र में आवश्यक सुधार करते हुए पेंशन प्रपत्र भेजने के उपरांत पेंशन चालू हो सकेगा.


उन्होंने कहा कि इस आशय की सूचना जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय को दो माह पूर्व दी जा चुकी है, परंतु अभी तक पेंशन प्रपत्र में आवश्यक सुधार करते हुए महालेखाकार को नहीं भेजी गई है. उन्होंने पेंशन प्रपत्र में सुधार करते हुए महालेखाकार को भेजने हेतु अनुरोध किया है ताकि उनका पेंशन प्रारंभ हो सके. बरडीहा प्रखंड के लेभरी निवासी खुशबून बीबी ने आवेदन समर्पित करते हुए अबुआ आवास योजना अंतर्गत निर्गत धनराशि को रोके जाने के संबंध में शिकायत की है.


उन्होंने बताया कि अबुआ आवास योजना अंतर्गत पक्का मकान बनाने हेतु उनके नाम से आवास के तहत धनराशि स्वीकृत हुई है परंतु झूठी शिकायत के चलते आवास स्वीकृत धनराशि को रोक दिया गया है जिसके कारण वह अपना आवास निर्माण नहीं करा पा रहीं हैं. उन्होंने बताया कि वह एक गरीब परित्यक्ता महिला हैं, जो एक झोपड़ीनुमा मिट्टी घर में रहती हैं. अतः उन्होंने अबुआ आवास निर्माण हेतु उनके नाम से स्वीकृत राशि को भुगतान करने का अनुरोध किया है.


कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय गढ़वा की समस्त शिक्षक एवं शिक्षिकाओं ने सामूहिक रूप से हस्ताक्षरित आवेदन समर्पित करते हुए प्रति कार्य दिवस घंटी आधारित मानदेय का भुगतान कम दर पर करने की शिकायत की है. सभी ने बताया कि ₹180 प्रति घंटी की दर से भुगतान करने हेतु सरकार द्वारा निर्देशित है. परंतु ₹180 प्रति घंटी के स्थान पर मात्र ₹150 प्रति घंटी के अनुसार मानदेय का भुगतान किया जाता है जो सामान्य मजदूरी दर से काफी कम है.


सभी शिक्षक शिक्षिकाओं ने आसपास के जिलों में झारखंड शिक्षा परियोजना के निदेशानुसार ₹180 प्रति घंटे की दर से भुगतान किए जाने का उदाहरण प्रस्तुत किया एवं नई दर पर निर्धारित (₹180 प्रति घंटी) के अनुसार मानदेय भुगतान करने का अनुरोध किया है. कांडी प्रखंड के बलियारी निवासी अर्चना देवी, पति मोतीलाल राम ने आवेदन समर्पित करते हुए अपने भूमि पर दबंगों द्वारा बाजबरदस्ती कब्जा करने एवं प्रताड़ित करने की शिकायत की है.


उन्होंने बताया कि वह एक गरीब भूमिहीन व्यक्ति हैं, जिन्होंने आसमती कुंवर, पति स्वर्गीय बैजनाथ दुबे से जमीन खरीदीं हैं तथा सरकारी सहायता से आवास निर्माण हेतु प्राप्त स्वीकृति के विरुद्ध आवास निर्माण करना चाहती हैं. परंतु उनके ही गांव के मुस्तकीम राईन एवं उनके परिवार के अन्य सदस्य तथा रीता देवी एवं अन्य द्वारा उनके भूमि पर कब्जा कर उन्हें लगातार प्रताड़ित किया जा रहा है तथा मारपीट एवं गाली-ग्लौज जैसे कार्य किये जा रहे हैं.


उन्होंने बताया कि उपरोक्त दबंगों का उस जमीन से कोई वास्ता नहीं है और न ही उनके पास कोई दस्तावेज है. उन्होंने बताया कि इस संबंध में उचित कार्रवाई करने हेतु उन्होंने अंचल कार्यालय कांडी एवं थाना कांडी को भी आवेदन दिया परंतु कोई कार्रवाई नहीं की गई है. अतः उन्होंने उपायुक्त से अपने भूमि को उपरोक्त दबंगों से कब्जा मुक्त कराने का अनुरोध किया है ताकि वे सरकारी आवास का निर्माण कार्य पूर्ण कर सकें. प्रखंड सगमा के ग्रामीणों ने राजकीय मध्य विद्यालय सगमा के सहायक शिक्षक हरिदास यादव के विरुद्ध शिकायत की है.


उन्होंने बताया कि सहायक शिक्षक हरिदास यादव द्वारा विद्यालय में बच्चों को पठन-पाठन का कार्य न करा कर राजनीति किया जाता है. ग्रामीणों की शिकायत है कि वे विद्यालय आकर उपस्थिति दर्ज करने के उपरांत पठन-पाठन का कार्य न करके अपना निजी क्लीनिक का संचालन करते हैं तथा राजनीतिक पार्टी से जुड़े हैं एवं विद्यालय में राजनीति करते हैं. ग्रामीणों ने राजकीय मध्य विद्यालय ग्राम सगमा के सहायक शिक्षक हरिदास यादव के विरुद्ध जांच कराते हुए उचित कार्रवाई करने का अनुरोध किया है. इस प्रकार बारी-बारी से लोगों ने अपनी विभिन्न समस्याओं को उपायुक्त के समक्ष रखा. आमजनों से प्राप्त शिकायतों के समाधान हेतु उपायुक्त दिनेश कुमार यादव ने संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई हेतु निर्देशित किया.


यह भी पढ़ें: गढ़वा जिला प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, खाद के अवैध परिवहन का भंडाफोड़, ट्रक जब्त, चालक फरार

अधिक खबरें
धनबाद स्टेशन पर यात्रियों के बैग-ट्रॉली उड़ाने वाले गिरोह का भंडाफोड़, रेलवे पुलिस ने दो को पकड़ा
अगस्त 31, 2025 | 31 Aug 2025 | 10:06 PM

ऑपरेशन यात्री सुरक्षा के तहत धनबाद स्टेशन पर रेलवे पुलिस ने यात्रियों के बैंग और ट्रॉली उड़ाने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है. रेलवे स्टेशन पर लगाये गये CCTV की मदद से इस गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है. रेलवे पुलिस ने 2 आरोपियों को भी गिरफ्तार

हेरहंज थाना क्षेत्र के डातम-पातम जलप्रपात में दर्दनाक हादसा, दो युवकों डूबे, एक का शव बरामद-दूसरे की तलाश जारी
अगस्त 31, 2025 | 31 Aug 2025 | 9:30 PM

हेरहंज थाना क्षेत्र अंतर्गत प्रसिद्ध डातम-पातम जलप्रपात में रविवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें दो युवकों की डूबने से मौत हो गई. मृतकों की पहचान सन्नी कुमार (उम्र लगभग 20 वर्ष) एवं नितेश कुमार (उम्र लगभग 22 वर्ष) के रूप में हुई है. दोनों युवक पलामू जिले के मेदनीनगर रजवाडीह के निवासी बताए जा रहे हैं.

पश्चिम बंगाल के 2026 के विधानसभा चुनाव से पहले संगठन को मज़बूत करने के लिए आजसू पार्टी ने झालदा में की बैठक
अगस्त 31, 2025 | 31 Aug 2025 | 9:26 PM

026 के विधानसभा चुनाव से पहले आजसू पार्टी पश्चिम बंगाल के बागमुंडी विधानसभा क्षेत्र में फिर से सक्रिय हो गई है. रविवार दोपहर झालदा शहर में झालदा-1 प्रखंड के नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ एक बैठक आयोजित की गई. इसके साथ ही मारू

मानभूम व्याहूत कलवार समाज ने मनाया वार्षिक कुलदेवता पूजा व पारिवारिक मिलन समारोह
अगस्त 31, 2025 | 31 Aug 2025 | 9:19 PM

पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जिला के झालदा कम्युनिटी हाल में आज मानभूम व्याहूत कलवार समिति द्वारा अपने कुलदेवता बलभद्र जी का वार्षिक पूजन उत्सव सह पारिवारिक मिलन समारोह का आयोजन किया गया जिसमें झारखंड व बंगाल के विभिन्न क्षेत्र

पटना में वोटर अधिकार यात्रा में राहुल गांधी के साथ रहेंगे CM हेमंत सोरेन, इंडिया गठबंधन की एकता का देंगे संदेश: विनोद पांडेय
अगस्त 31, 2025 | 31 Aug 2025 | 9:19 PM

झामुमो के केंद्रीय महासचिव विनोद पांडेय ने कहा कि वोट अधिकार यात्रा ने भाजपा और एनडीए की नींद उड़ा दी है. उन्होंने कहा कि बिहार की राजनीति में सोमवार को एक बड़ा दृश्य देखने को मिलेगा.