Friday, Aug 29 2025 | Time 07:30 Hrs(IST)
  • दिल्ली में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, 14 साल की नाबालिग समेत 5 महिलाएं छुड़ाई गईं
  • Jharkhand Weather Update: झारखंड में आज दिनभर रहेगी तगड़ी धूप, 30 अगस्त से मूसलाधार बारिश का अलर्ट जारी
झारखंड


गढ़वा डीसी ने की जिला स्वास्थ्य योजनाओं की समीक्षा, हर नागरिक तक गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाने का दिया निर्देश

गढ़वा डीसी ने की जिला स्वास्थ्य योजनाओं की समीक्षा, हर नागरिक तक गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाने का दिया निर्देश
अरुण कुमार यादव/न्यूज 11 भारत

गढ़वा/डेस्क: गढ़वा समाहरणालय के सभागार में गढ़वा उपायुक्त-सह-जिला दंडाधिकारी दिनेश कुमार यादव की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक आयोजित की गई. इस अवसर पर गढ़वा जिले के स्वास्थ्य विभाग की विभिन्न योजनाओं एवं कार्यक्रमों की विस्तृत समीक्षा की गई एवं गढ़वा सिविल सर्जन डॉ. जॉन एफ. केनेडी एवं अन्य अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.बैठक की शुरुआत 108 एंबुलेंस सेवा की कार्यप्रणाली और संचालन व्यवस्था पर चर्चा से हुई.
 
उपायुक्त ने स्पष्ट निर्देश दिया कि एंबुलेंस सेवाएँ समय पर उपलब्ध हों, ताकि आपातकालीन परिस्थितियों में किसी मरीज को परेशानी का सामना न करना पड़े.इसके बाद राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) के अंतर्गत रिक्त पदों की भर्ती प्रक्रिया पर विमर्श हुआ. उपायुक्त ने कहा कि रिक्तियों की शीघ्र पूर्ति कर सेवा प्रदायगी को और प्रभावी बनाया जाए. इसी क्रम में 15वें वित्त आयोग एवं पीएम-ABHIM से संबंधित योजनाओं की प्रगति पर भी चर्चा की गई.
 
बैठक में मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य कार्यक्रमों की स्थिति की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने निर्देश दिया कि प्रसूता माताओं और बच्चों को गुणवत्तापूर्ण सेवाएँ उपलब्ध कराई जाएँ तथा समय-समय पर जांच और टीकाकरण अनिवार्य रूप से हो.साथ ही परिवार नियोजन कार्यक्रम एवं सिकल सेल स्क्रीनिंग अभियान पर भी विचार-विमर्श किया गया. इस दौरान उपायुक्त दिनेश कुमार यादव ने डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मियों को निर्देशित किया कि इन योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक लोगों तक पहुँचाना सुनिश्चित करें.बैठक में UDID (Unique Disability ID), प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (PMJAY) और ई-संजीवनी टेलीमेडिसिन सेवा की प्रगति की भी समीक्षा की गई.
 
उपायुक्त ने कहा कि डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म के माध्यम से स्वास्थ्य सेवाएँ आमजन तक और अधिक सहजता से पहुँचें.गुणवत्ता सुधार की दृष्टि से NQAS (National Quality Assurance Standards) पर भी विशेष चर्चा हुई. वहीं राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम (NTEP), राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम (NLEP), राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम (NTCP) तथा राष्ट्रीय वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम (NVBDCP) जैसे प्रमुख जनस्वास्थ्य अभियानों की स्थिति की गहन समीक्षा की गई.इस अवसर पर उपायुक्त गढ़वा दिनेश कुमार यादव ने कहा कि जिले के प्रत्येक नागरिक को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएँ उपलब्ध कराना जिला प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है. सभी अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि योजनाओं का क्रियान्वयन धरातल पर प्रभावी ढंग से हो और आमजन को समय पर बेहतर सेवाएँ मिलें.उन्होंने कहा कि जिला स्वास्थ्य समिति का उद्देश्य है कि हर नागरिक तक गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधा पहुँचाना और स्वस्थ समाज का निर्माण करना है. इस बैठक में सिविल सर्जन गढ़वा डॉ. जॉन एफ कैनेडी, डीडीएम सुजीत कुमार मुंडा सहित स्वास्थ्य विभाग के वरीय पदाधिकारी एवं चिकित्सा टीम के सदस्य उपस्थित रहे.
 
 
अधिक खबरें
Jharkhand Weather Update: झारखंड में आज दिनभर रहेगी तगड़ी धूप, 30 अगस्त से मूसलाधार बारिश का अलर्ट जारी
अगस्त 29, 2025 | 29 Aug 2025 | 6:44 AM

झारखंड की राजधानी रांची और एनी जिलों में पिछले 24 घंटों में हल्की बारिश देखने को मिली, जिससे मानसून की गति थोड़ी धीमी पड़ी हैं. हालांकि आज दिनभर तेज धूप रहने की संभावना है और शाम को हल्की बारिश से मौसम में ठंडक आ सकती हैं. मौसम विभाग के अनुसार, इस दिन के लिए कोई खास अलर्ट जारी नहीं किया है लेकिन 30 अगस्त से 2 सितंबर के बीच राज्यभर में भारी बारिश की संभावना जताई जा रही हैं. इस दौरान, बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दबाव के कारण झारखंड में मौसम का मिजाज बदलने वाला हैं.

नगर निगम की बड़ी कार्रवाई, नक्शा विचलन मामले में करमटोली चौक स्थित लेवी रेस्टोरेंट सील
अगस्त 28, 2025 | 28 Aug 2025 | 10:31 AM

प्रशासक के आदेशानुसार रांची नगर निगम द्वारा करमटोली चौक स्थित "LEVEE TAVERN" रेस्टोरेंट को नक्शा विचलन मामले में तत्काल प्रभाव से सील कर दिया गया है.

कमल भूषण हत्याकांड में सरकारी गवाह मुनव्वर अफाक के साथ मारपीट का आरोप, पिता के द्वारा सचिव को लिखा गया पत्र
अगस्त 28, 2025 | 28 Aug 2025 | 10:23 PM

कमल भूषण हत्याकांड में सरकारी गवाह मुनव्वर अफाक के साथ मारपीट की गई है. जेल कर्मियों पर मारपीट और पैसे छीनने का आरोप लगा है. वहीं, मुनव्वर को पग़ला सेल में डालने का आरोप लगाया गया. पगला सेल से निकलने के लिए उदय करमाली द्वारा 01 लाख की रिश्वत मांगी गई. मुनव्वर के पिता ने छोटा जमादार उदय करमाली और सुरक्षा कर्मी रमेश राम पर आरोप लगाया है. उन्होंने मामले को लेकर गृह कारा एवं आपदा विभाग के सचिव को आवेदन पत्र लिखा है.

माफिया चला रहे हैं झारखंड की सरकार, पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने सरकार पर किया बड़ा हमला
अगस्त 28, 2025 | 28 Aug 2025 | 10:21 PM

पलामू में पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाली झारखंड सरकार पर जमकर निशाना साधा है. बीजेपी के प्रदेश महामंत्री मनोज सिंह के पिता को श्रद्धांजलि देने के बाद मीडिया से बात करते हुए उन्होंने आरोप लगाया कि यह सरकार आदिवासियों

पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने पलामू में ध्रुव नारायण सिंह को दी श्रद्धांजलि
अगस्त 28, 2025 | 28 Aug 2025 | 10:07 PM

पलामू: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री श्री रघुवर दास ने हमीदगंज स्थित झारखंड के प्रदेश महामंत्री मनोज सिंह के आवास पहुंचकर उनके पिता, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पूर्व जिला संघचालक, स्वर्गीय ध्रुव नारायण सिंह को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित