अरुण कुमार यादव/न्यूज़11 भारत
गढ़वा/डेस्क: गढ़वा शहरी प्रबंधन एवं नागरिक सुविधाओं को बेहतर बनाने के उद्देश्य से आज गढ़वा उपायुक्त दिनेश कुमार यादव ने अनुमंडल पदाधिकारी गढ़वा, अंचल अधिकारी गढ़वा, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद गढ़वा, एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी गढ़वा समेत अन्य संबंधित पदाधिकारियों के साथ अतिक्रमण, यातायात जाम की समस्या, कचरा प्रबंधन, शहरी क्षेत्रों में व्याप्त अन्य अव्यवस्थाओं आदि से निबटने एवं शहरों का सौंदरीकरण करने के उद्देश्य से शहर के विभिन्न क्षेत्रों, चौक चौराहों, मुख्य सड़क एवं विभिन्न सार्वजनिक स्थानों, नदी नालों आदि का स्थल निरीक्षण किया तथा आवश्यक कार्रवाई करने हेतु संबंधित पदाधिकारियों को निदेशित किया गया.
उपायुक्त दिनेश कुमार यादव द्वारा गढ़वा शहर के बीच से गुजरी सम्पूर्ण सरसतिया नदी का स्थल निरीक्षण किया गया. इसी प्रकार उन्होंने शहर के तिलैया नदी, क़र्बलाह स्थित तेतरियाटांड़ मैदान एवं मुख्य बाजार स्थित खादी बाजार के मैदान का भी स्थल निरीक्षण किया.
उन्होंने कहा कि एक तरफ जहां नदी नालों को स्वच्छ बनाने एवं अतिक्रमण मुक्त करने का कार्य जिला प्रशासन द्वारा किए जा रहे हैं वहीं दूसरी तरफ आमजनों द्वारा विभिन्न सार्वजनिक स्थलों एवं नदी नालों का ही अतिक्रमण कर दिया जा रहा है जो कि दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्होंने ऐसे संपूर्ण स्थलों पर अतिक्रमण मुक्ति अभियान चलाने हेतु संबंधित पदाधिकारियों को निर्देशित किया. उन्होंने कहा कि जो भी सरकारी भूमि है वह लोगों की सुविधा के लिए सार्वजनिक उपयोग हेतु होते हैं. उन्होंने आमजनों से ऐसे स्थलों पर अतिक्रमण नहीं करने तथा अतिक्रमण जैसे मुद्दे आने पर प्रशासन को सूचित करने की अपील की है.
शहर की अवस्थाओं यथा- ट्रैफिक जाम की समस्या, कचरा प्रबंधन आदि की स्थिति से भी अवगत होने हेतु विभिन्न स्थलों का निरीक्षण किया गया. उपायुक्त दिनेश कुमार यादव द्वारा गढ़वा शहरी क्षेत्र अंतर्गत दानरो नदी, जहाँ कचरा डम्प किया जाता है, का स्थल निरीक्षण किया गया तथा दानरो नदी से कचरा को हटाते हुए कचरा प्रबंधन हेतु निर्धारित स्थल पर कचरा डंप करने का निर्देश कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद गढ़वा को दिया गया.
गढ़वा शहर को जाम मुक्त बनाने को लेकर बाईपास एवं अन्य वैकल्पिक सड़कों का स्थल निरीक्षण किया गया तथा मालवाहक भारी वाहनों का प्रवेश शहरी क्षेत्र में ना करते हुए वैकल्पिक सड़कों से आवागमन कराने की बात कही गई.
जिले के विभिन्न सीमावर्ती इलाकों से आने वाली भारी वाहनों के लिए वैकल्पिक रास्तों पर विचार करते हुए विभिन्न चिह्नित किए गए नई जगहों पर चेकपोस्ट/चेकनाका बनाने का निर्देश दिया गया. साथ ही वैकल्पिक रास्तों के लिए वाहन चालकों एवं अन्य लोगों की सुविधा हेतु आवश्यक साईनेज, संकेत व आवश्यक जानकारी पोस्टर बैनर के माध्यम से प्रदर्शित करने हेतु कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद गढ़वा को निदेशित किया गया. मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी गढ़वा संजय कुमारपांडेय,कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद गढ़वा सुशील कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी गढ़वा नीरज कुमार, अंचल अधिकारी गढ़वा सफी आलम समेत विभिन्न पुलिस पदाधिकारी, जिला स्तर के अन्य पदाधिकारी सहित अन्य लोग उपस्थित थे.