अरुण कुमार यादव/न्यूज 11 भारत
गढ़वा/डेस्क: गढ़वा सिविल सर्जन डॉ. जॉन एफ. कैनेडी ने स्वास्थ्य विभाग के टीम के साथ गढ़वा जिले के श्रीबंशीधर नगर अनुमंडल मुख्यालय में श्री बंशीधर नगर के एसडीएम प्रभाकर मिर्धा के साथ संयुक्त रूप से अवैध क्लिनिक एवं पंजीकृत निजी हॉस्पिटल एवं अल्ट्रासॉउन्ड सेंटर का किया औचक निरिक्षण एवं छापेमारी. जहाँ श्रीबंशीधर नगर में डॉक्टर मोनिका बॉस नामक फर्जी डॉक्टर के द्वारा संचालित अवैध क्लिनिक में गढ़वा सिविल सर्जन गढ़वा डॉ.जॉन एफ.कैनेडी मरीज बनकर पहले उक्त क्लिनिक में इलाज कराने पहुंचे जहाँ उन्हें नम्बर लगाकर अपने बारी का इंतजार करने के लिए कहा गया उसके बाद सिविल सर्जन ने इलाज कराने पहुँचे मरीजों से जब बात की तो मरीजों के द्वारा बताया गया कि पर मरीज 13 हजार से 14 हजार रुपए इलाज कराने में यहाँ खर्च होते हैं जिसके बाद सिविल सर्जन गढ़वा ने ततपरता दिखाते हुए उक्त क्लिनिक की जाँच शुरू की और जाँच के क्रम में अवैध रूप से संचालित क्लिनिक को श्रीबंशीधर एसडीएम के साथ तुरंत सील किया.
वहीं बगल में बंशीधर अल्ट्रासॉउन्ड सेंटर का भी निरिक्षण किया जहाँ कोई मरीज नहीं मिला. सेंटर में मौजूद कर्मी को चेतावनी दिया गया कि बिना डॉक्टर के किसी भी हाल में अल्ट्रासॉउन्ड नही करें,स्वास्थ्य विभाग एवं एसडीएम की छापेमारी की सूचना मिलते ही हड़कंप मच गया और कई हॉस्पिटल एवं क्लिक के संचालक सैटर एवं ताला बंद कर फरार हो गए. वहीं सिविल सर्जन गढ़वा ने बंशीधर नगर के दर्जनों क्लिनिक एवं पंजीकृत निजी हॉस्पिटल का भी निरक्षण किया. उसके बाद टीम भवनाथपुर प्रखंड मुख्यालय में सघन छापेमारी एवं निरिक्षण करने पहुंची और वहां भी कई बड़ी अनियमितताएं सामने आई. जहाँ गढ़वा सिविल सर्जन ने मौके पर चेतावनी देते हुए बताया कि गढ़वा जिले में किसी भी परिस्थिति में संचालित अवैध क्लिनिक एवं हॉस्पिटल को बक्सा नही जाएगा, सिविल सर्जन गढ़वा ने यह भी बताया कि इस तरह की कार्यवाई लगातार जारी रहेगी. मौके पर स्वास्थ्य विभाग के टीम में गढ़वा डीडीएम सुजीत कुमार मुंडा,सीएचसी भवनाथपुर के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. दिनेश कुमार सिंह, बंशीधर नगर हॉस्पिटल से राजीव रंजन सहित अन्य लोग मौजूद रहे.
यह भी पढ़ें: बरवाडीह स्टेशन पर कोयला चोरी करते युवक गिरफ्तार, रेलवे सुरक्षा बल ने की कार्रवाई