न्यूज 11 भारत
बुढ़मू/डेस्क: नव युवक संघ द्वारा पिछले 15 वर्षों से आयोजित हो रही गणेश चतुर्थी पूजा का शुभारंभ इस वर्ष भी भव्य रूप से बुढ़मू बाजारटाँड़ में किया गया. बुधवार को पूजा पंडाल का उद्घाटन प्रखंड के जनप्रतिनिधि एवं समाजसेवी कृष्ण कुमार (मिंटू) ने फीता काटकर किया. इस अवसर पर उपस्थित अतिथियों ने आकर्षक पंडाल, विद्युत सज्जा, सुव्यवस्थित व्यवस्था और भव्य गणेश प्रतिमा की सराहना की. पूजा-अर्चना एवं समस्त धार्मिक अनुष्ठान स्थानीय पुजारी अजय मिश्रा द्वारा विधि-विधान से संपन्न कराए गए.
गांव एवं आसपास के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु पंडाल में दर्शन-पूजन के लिए पहुँचे और गणपति बप्पा मोरया के जयघोष से वातावरण गूंज उठा. मौके पर प्रमुख सत नारायण मुंडा, जिप सदस्य रामजीत गंझू, पूर्व जीप उपाध्यक पार्वती देवी, उप प्रमुख हरदेव साहू, सचिदानंद साहू,जय कुमार साहू, गोबर्धन लोहरा, बासुदेव बैठा, सुरज ठाकुर, मुन्ना साहू, विष्णु साहू, अमन साहू, जयपाल साहू, शंकर साहू सहित कमिटी के सदस्य उपस्थित थे.