झारखंड » गिरिडीहPosted at: मार्च 05, 2025 शादी समारोह से गांडेय पंचायत मुखिया की बाइक हुई चोरी, पुलिस से की बरामदगी की मांग
भरत मंडल/न्यूज़11 भारत
गिरिडीह/डेस्क: गांडेय बाजार निवासी एवं गांडेय पंचायत के मुखिया अमृत लाल पाठक की बाइक JH10AP/0743 मंगलवार की रात एक शादी समारोह से चोरी हो गई. बुधवार दोपहर मुखिया ने गांडेय थाना में आवेदन देकर बाइक की बरामदगी की मांग की है.
कैसे हुई चोरी?
मुखिया अमृत लाल पाठक ने बताया कि वे अपने पारिवारिक सदस्यों के साथ जोराआम में एक शादी समारोह में शामिल होने गए थे. उन्होंने अपनी बाइक शादी घर के बाहर खड़ी की थी. लेकिन जब करीब आधे घंटे बाद बाहर आए तो बाइक वहां नहीं थी. काफी खोजबीन के बावजूद बाइक का कोई सुराग नहीं मिला. जिसके बाद उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी. गांडेय थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है. आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जाएगी और जल्द ही बाइक बरामद करने का प्रयास किया जाएगा.