Sunday, Jul 6 2025 | Time 01:42 Hrs(IST)
झारखंड » हजारीबाग


नशा मुक्ति पर G.M. Evening महाविद्यालय के द्वारा प्रभात फेरी का आयोजन किया गया

नशा मुक्ति पर G.M. Evening महाविद्यालय के द्वारा प्रभात फेरी का आयोजन किया गया

प्रशांत शर्मा/न्यूज11 भारत                                                                                           


हजारीबाग/डेस्क:- महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के द्वारा नशा मुक्त भारत बनाने के उद्देश्य से प्रभातफेरी का आयोजन किया गया. इस  कार्यक्रम का मुख्य अतिथि के रूप में अनुप्रिया फाउंडेशन के निदेशक अनुप्रिया कुमारी रही जिन्होंने इस आयोजन से समाज पर क्या प्रभाव पड़ेगा उससे विद्यार्थियों को अवगत करवाया. संदेश दिया कि देश तथा हजारीबाग में युवा वर्ग के लोगो को नशा से  मुक्ति  दिलाना ही हमलोगों का अभी लक्ष्य है.  हमलोगों कोई के उद्देश्य से प्रभात फेरी का आयोजन किया गया. प्रभात फेरी  महाविद्यालय परिसर से आरंभ हो कर शहर के विभिन्न मार्गो से होते हुए ज्ञान ज्योति महाविद्यालय परिसर में समाप्त हुआ. प्रभात फेरी में कला, विज्ञान तथा वाणिज्य के सभी छात्रों ने भाग लिया. प्रभात फेरी का का नेतृत्व NSS के नोडल पदाधिकारी श्री उमेश ठाकुर ने किया.नशा मुक्ति प्रभात फेरी को जी.एम.ग्रुप कॉलेज के निदेशक  तथा सचिव शंभू कुमार , प्राचार्य  विनय कुमार तथा अनुप्रिया कुमारी ने संयुक्त रूप से  हरी झंडी दिखा कर महाविद्यालय प्रांगण से रवाना किया। महाविद्यालय परिसर से  प्रभात फेरी को रवाना करते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य ने कहा  कि " नशा से तौबा कर चुके लोगों के जीवन में खुशहाली आएगी तथा सड़क दुर्घटना में होने वाली मौत मे भी कमी आयेगी" महाविद्यालय के सचिव शम्भु कुमार ने कहा  कि "नशा का सेवन कई तरह की बीमारियों को आमंत्रण देता है, शरीर धीरे धीरे कमजोर हो जाता है इसलिए नशा से सभी को दूर रहना चाहिए"

 

महाविधालय परिसर से शुरू हुई प्रभात फेरी में सैकड़ों बच्चे अपने महाविद्यालीय परिधानों से सुसज्जित होकर शामिल हुए और नशा से होने वाले दुष्परिणाम पर विभिन्न प्रकार के छायाचित्र  एवं  नारा  तख्ती पर लगाकर युवा वर्ग  लोगों के बीच इससे संबंधित जागरूकता का बखूबी संदेश दे रहे थे. शिक्षा का ज्ञान हमें फैलाना है, नशा को दूर भगाना है, जब जागेगी यह आत्मा तब होगा नशे का खात्मा, नशा जो करता है इंसान कभी ना हो उसका कल्याण जैसे स्लोगन लगाए गए. विद्यार्थियों द्वारा लगाए जा रहे नारे भी लोगों को खूब आकर्षित कर रहे थे. नारों के माध्यम से बच्चे नशे के कारण बर्बाद हो रहे परिवार के चित्र व कार्टूनों का भी प्रदर्शन कर रहे थे. छात्र-छात्राओं ने समाज में नशामुक्ति को लेकर जन जागरूकता का संदेश जगह-जगह पहुंचाने का संकल्प भी लिया.

 

इस नशा मुक्ति प्रभात फेरी कार्यक्रम में महाविद्यालयों  के Nss स्वयंसेवको   ऋतिक मिश्रा , राहुल कुमार सिंह, प्रकाश कुमार दास, नेहा कुमारी, मनीषा कुमारी, समृद्धि कुमारी आदि ने बढ़ चढ़कर अपनी सहभागिता निभाई।साथ ही महाविद्यालय के  शिक्षक  ,रंजन कुमार,बिनय मेहता , अजय कुमार, कुंदन शर्मा, कृष्णा कुमार,मनोज राणा पूनम कुमारी ,पुष्पांजलि कुमारी,जयराज कुमार, दीपेंद्रकुमार ,उर्मिला राणा ,निलीमा कुजूर, शाहीन प्रवीण ,गोपाल, रियाज अहमद  कार्यक्रम को सफल बनाया.

 


 
अधिक खबरें
व्यवसाइयों के बीच भय पैदा करने वाले उत्तम गिरोह के 9 अपराधियों की हजारीबाग पुलिस ने निकाली परेड
जुलाई 03, 2025 | 03 Jul 2025 | 7:10 PM

हजारीबाग के सदर थाना क्षेत्र के श्री ज्वेलर्स में कुछ दिन पूर्व हुई गोलीबारी की घटना के बाद आज हजारीबाग पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन ने प्रेस वार्ता का आयोजन कर यह जानकारी दी है कि घटना को अंजाम देने वाले लोगों को गिरफ्तार किया गया है . सीसीटीवी के आधार पर दो लोगों की पहचान की गई थी जिसमें बाइक सवार दो लो

पोस्टमार्टम हाउस जर्जर ख़राब हो सकता है विसरा
जुलाई 03, 2025 | 03 Jul 2025 | 11:18 AM

हजारीबाग जिला पोस्टमार्टम हाउस में सीपेज़ की समस्या इन दिनों गंभीर होती जा रही है. सीलन और पानी रिसाव के कारण न सिर्फ कार्य में बाधा उत्पन्न हो रही है, बल्कि यहां रखे गए संरक्षित नमूनों (विसरा ) की गुणवत्ता पर भी खतरा मंडराने लगा है.पोस्टमार्टम हाउस के टेक्नीशियन ने जानकारी दी कि विसरा बेहद हिफाज़त से रखा जाता है, लेकिन लगातार हो रहे सीपेज़ के कारण उ

अधिवक्ता पति से प्रताड़ित हो रही महिला के लिए क्षेत्र के सैकड़ो महिला बनी झांसी की रानी
जुलाई 03, 2025 | 03 Jul 2025 | 10:42 AM

केरेडारी के केमो गांव निवासी पति-पत्नी किरण कुमारी एवम अधिवक्ता अमित कुमार ठाकुर का विवाद अभी थमने का नाम नही ले रहा है. इस प्रकरण में किरण देवी के घर बसाने के लिये जिला परिषद सदस्या अनिता सिंह, मुखिया अशोक राम, उप मुखिया भरत पांडेय समेत प्रखंड की महिला मंडल की सैकड़ों महिलायों का साथ मिला है.

असामाजिक तत्वों ने एक बार फिर किया आस्था के साथ किया खिलवाड़, सदर थाना क्षेत्र के कालीबाड़ी स्थित मीठा तालाब के समीप एक मंदिर में लगे बजरंगबली के मूर्ति को किया क्षतिग्रस्त
जुलाई 02, 2025 | 02 Jul 2025 | 2:16 PM

जारीबाग में इन दोनों अपराधी और अब सामाजिक तत्व ऑन का मनोबल काफी बढ़ा हुआ नजर आ रहा है एक तरफ अपराधी जहां घटना को अंजाम देकर लोगों के बीच दहशत फैला रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ और

दनुआ घाटी में फिर सड़क हादसा, पांच वाहनों में आपस में भिड़ंत, कई लोग घायल
जून 26, 2025 | 26 Jun 2025 | 1:35 PM

दनुआ घाटी में फिर सड़क हादसा हुआ हैं. चौपारण थाना क्षेत्र के दनुआ घाटी nh,19 के पास पांच वाहन में भीषण टक्कर हो गया, जिसमें एक स्कॉर्पियो ,एक गैस टैंकर ,दो ट्रेलर, एक ट्रक के बीच टक्कर हुआ हैं.