Thursday, Jul 31 2025 | Time 04:25 Hrs(IST)
बिहार


बिहार में मिलेगी फ्री बिजली, चुनाव से पहले नीतीश कुमार का बड़ा दांव!

बिहार में मिलेगी फ्री बिजली, चुनाव से पहले नीतीश कुमार का बड़ा दांव!
न्यूज़11 भारत

बिहार/डेस्क: बिहार विधानसभा चुनावों की आहट के बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक और बड़ा ऐलान किया है. एक करोड़ रोजगार और महिलाओं को 35 प्रतिशत आरक्षण देने के बाद अब सीएम ने राज्य के सभी घरेलू उपभोक्ताओं को 125 यूनिट तक बिजली मुफ्त देने की घोषणा की है. यह ऐलान उन्होंने बुधवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) के ज़रिए किया. 

 

125 यूनिट तक बिजली मुफ्त

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा, “हम लोग शुरू से ही सस्ती दरों पर बिजली उपलब्ध करा रहे हैं. अब 1 अगस्त 2025 से राज्य के सभी घरेलू उपभोक्ताओं को 125 यूनिट तक बिजली मुफ्त दी जाएगी. यह सुविधा जुलाई 2025 के बिल से लागू होगी.” इस फैसले से राज्य के 1 करोड़ 67 लाख से ज्यादा परिवारों को सीधा फायदा मिलेगा. नीतीश कुमार ने इसे "आम जनता को राहत देने वाला कदम" बताया हैं.

 

सौर ऊर्जा का भी किया ऐलान

मुख्यमंत्री ने बताया कि अगले तीन वर्षों में इन घरेलू उपभोक्ताओं के घरों की छतों पर या नजदीकी सार्वजनिक स्थलों पर सौर ऊर्जा संयंत्र लगाए जाएंगे. 

-अत्यंत गरीब परिवारों के लिए सौर संयंत्र का पूरा खर्च राज्य सरकार वहन करेगी. 

-अन्य परिवारों को भी सरकारी सहयोग मिलेगा. 

-इस योजना के जरिए राज्य में अगले तीन वर्षों में 10,000 मेगावाट सौर ऊर्जा उत्पादन का लक्ष्य रखा गया है. 

 

चुनावी मौसम में घोषणाओं की बौछार

बिहार में विधानसभा चुनावों की तैयारियां जोरों पर हैं. सभी दल अपने-अपने तरीके से जनता को रिझाने की कोशिश कर रहे हैं. सीएम नीतीश कुमार की तरफ से हाल ही में कुछ बड़े ऐलान किए गए हैं:

- 1 करोड़ युवाओं को रोजगार

- महिलाओं को 35 प्रतिशत आरक्षण

- अब बिजली मुफ्त देने का वादा

 

राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि यह सब घोषणाएं नीतीश कुमार की 20 वर्षों की सत्ता को बरकरार रखने की रणनीति का हिस्सा हैं. 

 

कब होंगे बिहार विधानसभा चुनाव?

बिहार विधानसभा का मौजूदा कार्यकाल 22 नवंबर 2025 को समाप्त हो रहा है. ऐसे में अक्टूबर या नवंबर में चुनाव कराए जाने की संभावना है. फिलहाल राज्य में मतदाता सूची का पुनरीक्षण कार्य चल रहा है. इस प्रक्रिया के पूरा होते ही चुनाव आयोग द्वारा तारीखों की घोषणा की जाएगी. 

 

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की यह मुफ्त बिजली योजना न केवल राज्य के करोड़ों लोगों के लिए राहत की खबर है, बल्कि यह आगामी चुनावों में एक बड़ा चुनावी मुद्दा भी बन सकती है. 

 





अधिक खबरें
बिहार में नीतीश कुमार ने बने आशा दीदियों की 'आशा', आशा और ममता कार्यकर्ताओं का बढ़ाया भत्ता
जुलाई 30, 2025 | 30 Jul 2025 | 4:04 PM

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए एक और लोकलुभावन घोषणा की है. बुधवार को घोषणा की कि आशा और ममता कार्यकर्ताओं को अब 1000 रुपये के बदले 3000 रुपये भत्ता मिलेगा. नीतीश कुमार ने इसकी जानकारी सोशल मीडिया पर भी दी है. वहीं, ममता कार्यकर्ताओं को प्रति प्रसव मिलने वाले भत्ते

डायन बताकर दरिंदगी! महिला को घसीटा, भाले से किया हमला, जबरन मैला पिलाने की कोशिश
जुलाई 30, 2025 | 30 Jul 2025 | 11:51 AM

एक बार फिर डायन बताकर हुई महिला के साथ हैवानियत! आखिर कब तक महिलाएं दरिंदगी का शिकार बनती रहेगी? आखिर कब तक महिलाओं पर डायन बोलकर उनपर अत्याचार होता रहेगा?

पटना जंक्शन पर महिला दरोगा से बदसलूकी, दो युवक गिरफ्तार
जुलाई 30, 2025 | 30 Jul 2025 | 8:17 AM

टना जंक्शन पर रविवार को एक महिला दरोगा के साथ ट्रेन से उतरते समय बदसलूकी और धक्का-मुक्की की घटना सामने आई है. महिला दरोगा भागलपुर जिले की रहने वाली हैं और वर्तमान में पटना में तैनात हैं

भागलपुर में युवक की लाश मिलने से सनसनी, शरीर पर मिले कई जख्म के निशान, फॉरेंसिक टीम जांच में जुटी
जुलाई 29, 2025 | 29 Jul 2025 | 1:15 AM

भागलपुर जिले के बबरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत हुसैनाबाद कोवाली मैदान में उस समय अफरातफरी मच गई जब एक युवक का शव संदिग्ध हालत में बरामद हुआ. मृतक की पहचान छोटू कुरैशी के रूप में हुई है. यु

SC की सख्त चेतावनी: SIR सर्वे में बड़े पैमाने पर नाम हटे तो करेंगे हस्तक्षेप
जुलाई 29, 2025 | 29 Jul 2025 | 1:03 PM

बिहार में वोटर लिस्ट को लेकर जारी विशेष गहन पुनरीक्षण प्रक्रिया (SIR) का मामला सुप्रीम कोर्ट में चल रहा है. आज मंगलवार को सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि हम इस पूरी प्रक्रिया की निगरानी कर रहे हैं और जरुरत पड़ने पर हस्तक्षेप करेंगे