Saturday, Jul 19 2025 | Time 02:13 Hrs(IST)
झारखंड » लातेहार


बरवाडीह के लात पंचायत में आंगनबाड़ी सेविका चयन में फर्जीवाड़ा फर्जी हस्ताक्षर और बिना चयन प्रक्रिया के नियुक्ति, ग्रामीणों में आक्रोश

बरवाडीह के लात पंचायत में आंगनबाड़ी सेविका चयन में फर्जीवाड़ा फर्जी हस्ताक्षर और बिना चयन प्रक्रिया के नियुक्ति, ग्रामीणों में आक्रोश

प्रमोद कुमार/न्यूज़11 भारत  

लातेहार/डेस्क: बरवाडीह प्रखंड के लात पंचायत स्थित ग्राम बेरे के आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 68 में सेविका चयन प्रक्रिया में गंभीर अनियमितता और भ्रष्टाचार के आरोप सामने आए हैं. ग्रामवासी सरोज कुमारी ने झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रखंड अध्यक्ष शशिभूषण तिवारी को आवेदन सौंपकर इस पूरे प्रकरण की उच्चस्तरीय जांच की मांग की है.
 
आवेदन के अनुसार, दिनांक 29 मई 2025 को ग्राम बेरे में सेविका चयन हेतु प्रखंड बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, पर्यवेक्षी, ग्राम प्रधान और ग्रामीणों की उपस्थिति में बैठक बुलाई गई थी, जिसमें चयन प्रक्रिया को निरस्त कर दिया गया था. इसके बाद 18 जून 2025 को एक और बैठक बुलाई गई, जिसमें न तो कोई चयन हुआ और न ही ग्रामीणों से हस्ताक्षर लिए गए. बावजूद इसके, अनीता देवी, पति प्रेमचंद सिंह को फर्जी तरीके से सेविका के पद पर चयनित कर लिया गया. 
 
आरोप है कि चयन समिति ने न तो कोई पारदर्शी प्रक्रिया अपनाई, न ही ग्रामीणों की सहमति ली, और न ही किसी अधिकृत रजिस्टर में ग्रामीणों के हस्ताक्षर कराए गए. ग्रामीणों का कहना है कि सेविका चयन में भारी घोटाला हुआ है, जिसमें फर्जी ग्रामीणों के हस्ताक्षर कर और दस्तावेजों में हेराफेरी कर अनीता देवी की नियुक्ति की गई. इस पूरे मामले ने आंगनबाड़ी जैसी योजना की पारदर्शिता और भरोसे को कठघरे में खड़ा कर दिया है. ग्रामीणों में इस फर्जीवाड़े को लेकर भारी आक्रोश है. लोग मांग कर रहे हैं कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए और पूरे चयन की प्रक्रिया को निरस्त कर दोबारा निष्पक्ष तरीके से चयन कराया जाए, ताकि असली पात्र उम्मीदवारों को न्याय मिल सके. यह मामला एक बार फिर साबित करता है कि सरकारी योजनाओं में निगरानी और पारदर्शिता की कितनी सख्त जरूरत है. यदि ऐसे भ्रष्टाचार पर समय रहते लगाम नहीं लगाई गई तो ग्रामीणों का सरकारी योजनाओं पर से विश्वास पूरी तरह उठ जाएगा.
 

 

 

 

 

 

 

अधिक खबरें
चंदवा के उग्रतारा नगर मंदिर  में लगी दान पेटी की कुंडी काट कर लाखों रुपयों की चोरी
जुलाई 18, 2025 | 18 Jul 2025 | 9:50 PM

अब चोरों की नजर से धर्मिक स्थल भी अछूत नही रह गया है. चंदवा सहित पूरे झारखंड समेत कई राज्यों में आस्था के प्रतीक कहे जाने चंदवा के नगर ग्राम स्थित मां उग्रतारा नगर मंदिर में प्रांगण में ल, लोहे के दान पेटी की कुंडी को काट कर लाखो रुपये की चोरी अज्ञात चोरों ने कर ली. घटना की भनक शुक्रवार की दोपहर तब हुई जब श्रद्धालुओं ने दान पेटी

महिला समूह और किसानों को मिला कृषि यंत्र, विधायक रामचंद्र सिंह ने किया वितरण
जुलाई 18, 2025 | 18 Jul 2025 | 7:24 PM

शुक्रवार को प्रखंड कार्यालय परिसर में भूमि संरक्षण विभाग के द्वारा कृषि कार्य हेतु 50%अनुदान ट्रैक्टर और पंप सेट वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया . वितरण कार्यक्रम में जहां स्थानीय विधायक रामचंद्र सिंह के साथ-साथ जिला परिषद की सदस्य संतोषी शेखर भूमि संरक्षण पदाधिकारी विवेक मिश्रा ने शिरकत की . विधायक के अनुशंसा पर

बरवाडीह के लात पंचायत में आंगनबाड़ी सेविका चयन में फर्जीवाड़ा फर्जी हस्ताक्षर और बिना चयन प्रक्रिया के नियुक्ति, ग्रामीणों में आक्रोश
जुलाई 18, 2025 | 18 Jul 2025 | 9:35 AM

बरवाडीह प्रखंड के लात पंचायत स्थित ग्राम बेरे के आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 68 में सेविका चयन प्रक्रिया में गंभीर अनियमितता और भ्रष्टाचार के आरोप सामने आए हैं. ग्रामवासी सरोज कुमारी ने झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रखंड अध्यक्ष शशिभूषण तिवारी को आवेदन सौंपकर इस पूरे प्रकरण की उच्चस्तरीय जांच की मांग की है

अधिकारियों के उदासीनता के कारण बरवाडीह का रेलवे कॉलोनी सुरक्षा एवं स्वच्छता से है कोसो दूर
जुलाई 18, 2025 | 18 Jul 2025 | 9:27 AM

भारतीय रेलवे दुनिया का चौथा सबसे बड़ा रेल नेटवर्क है, जो सालाना 11 अरब से अधिक यात्रियों और 1.4 अरब टन से ज्यादा माल का परिवहन करता है. एशिया का दूसरा सबसे बड़ा यह रेल नेटवर्क भारत की आर्थिक रफ्तार का आधार स्तंभ है.

दो बच्चे समेत मां की जलाकर हत्या, सीआरपीसी 313 के तहत दर्ज हुआ बयान
जुलाई 17, 2025 | 17 Jul 2025 | 2:49 PM

दो बच्चों के साथ मां को भी जलाकर हत्या करने का मामला सामने आया था. केस का सामना कर रहे आरोपियों का बयान दर्ज हुआ हैं. अपर न्याययुक्त अमित शेखर की कोर्ट में सीआरपीसी 313 के तहत बयान दर्ज हुआ हैं.