झारखंड » बोकारोPosted at: जुलाई 22, 2025 फुसरो स्टेशन और अमलो हॉल्ट के बीच मेनलाइन पर कोयला लेकर बीटीपीएस जा रही मालगाड़ी की चार बोगियां हुई बेपटरी
मिथलेश कुमार/न्यूज़11 भारत
बोकारो/डेस्क: गोमो-बरकाकाना रेलखंड में फुसरो स्टेशन और अमलो हॉल्ट के बीच फुसरो ओवरब्रिज के समीप मेनलाइन पर सोमवार की शाम सात बजे कोयला लदी एक मालगाड़ी की 59 बोगियों में - से चार बोगियां बेपटरी हो गयीं. सूचना पाकर फुसरो रेलवे स्टेशन मास्टर रूपलाल महतो सहित अन्य रेल कर्मी घटना स्थल पहुंचे. इसकी जानकारी वरीय अधिकारियों को दी वहीं कर्मचारियों के द्वारा पटरी पर लाने के लिए कार्य प्रारम्भ कर दिया गया हैं. स्टेशन मास्टर ने बताया कि सीसीएल ढोरी एरिया के अमलो रेलवे साइडिंग से कोयला लाद कर मालगाड़ी की 59 बोगियां फुसरो स्टेशन के समीप वजन कराने आ रही थी. इसी बीच ओवरब्रिज के पास पोल संख्या 29/12 से संख्या पोल संख्या 29/16 के समीप माल गाड़ी के चार बोगी बेपटरी हो गई. वहीं कोयला लदी इस मालगाड़ी को डीभीसी के बोकारो थर्मल पावर प्लांट (बीटीपीएस) जाना था.