न्यूज़11 भारत
जमशेदपुर/डेस्क: झारखंड के पूर्व शिक्षा मंत्री और कोल्हान के सर्वप्रिय नेता स्व. रामदास सोरेन के श्राद्ध कार्यक्रम में आज जनसैलाब उमड़ पड़ा. पूरे क्षेत्र में गमगीन माहौल के बीच गोड्डा के पूर्व सांसद फुरकान अंसारी, झारखंड सरकार के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी और श्रम मंत्री संजय यादव विशेष रूप से जमशेदपुर पहुंचे और पुष्पांजलि अर्पित कर दिवंगत नेता को अपनी सच्ची श्रद्धांजलि दी.
श्राद्ध कार्यक्रम में उपस्थित तीनों नेताओं ने स्व. सोरेन की सेवाओं को याद करते हुए उन्हें झारखंड की राजनीति और समाज का अमूल्य धरोहर बताया. इस मौके पर सभी ने परिवार के सदस्यों से मिलकर ढेर सारी संवेदनाएं व्यक्त कीं और कठिन समय में साथ खड़े रहने का भरोसा दिलाया.
पूर्व सांसद फुरकान अंसारी ने दोनों पुत्रों को ढांढस बंधाते हुए कहा कि पिताजी के जाने के बाद अब परिवार और समाज की विरासत तुम दोनों के कंधों पर है. तुम्हें मजबूत बनकर आगे बढ़ना है और मां का विशेष ख्याल रखना है. आज पूरा समाज तुम्हारे साथ खड़ा है, तुम्हें कभी अकेला महसूस नहीं करना पड़ेगा. रामदास सोरेन जैसे नेता का जीवन हमेशा प्रेरणा देता रहेगा और उनकी सेवा भावना को आगे ले जाना ही सच्ची श्रद्धांजलि होगी.
स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने भावुक होकर कहा कि आज मैंने केवल एक सहकर्मी ही नहीं, बल्कि एक साथी और मित्र को खो दिया है. कोल्हान का सबसे बड़ा नेता अब हमारे बीच नहीं रहा, यह विश्वास करना बेहद कठिन है. उनकी कमी को कोई भी कभी पूरा नहीं कर सकता. हमने डॉक्टरों के माध्यम से उन्हें बचाने की भरपूर कोशिश की, लेकिन नियति के आगे हम सभी हार गए. उनकी स्मृतियां हमेशा हमारे दिलों में जीवित रहेंगी. मैं परिवार के साथ पहले भी था, आज भी हूं और आगे भी सदा रहूंगा.
श्रम मंत्री संजय यादव ने भी गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि रामदास सोरेन जैसे नेता अमर होते हैं. उनका जाना झारखंड की राजनीति और समाज दोनों के लिए अपूरणीय क्षति है. वे हमेशा हमारे दिलों और विचारों में जिंदा रहेंगे. इस दुख की घड़ी में मैं परिवार और समर्थकों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा हूं.
श्राद्ध कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय लोग, कार्यकर्ता और आम जनता भी शामिल हुए और सभी ने मौन रखकर तथा पुष्प अर्पित कर अपने प्रिय नेता को श्रद्धांजलि दी. पूरा माहौल गमगीन था और लोगों की आंखें नम थीं.