प्रशांत/न्यूज11 भारत
चतरा/डेस्क : राष्ट्रीय जनता दल, चतरा जिला परिवार के द्वारा जिला मुख्यालय के पुराना परिषदन भवन परिसर स्थित होटल वृषा इन में आयोजित स्वागत एवं अभिनंदन समारोह में राज्य के पूर्व मंत्री सह प्रदेश प्रधान महासचिव सत्यानंद भोक्ता बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए. कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष सुनील साहू शामिल हुए. स्वागत सह अभिनंदन समारोह में अतिथियों के आगमन पर राजद जिलाध्यक्ष नवल किशोर यादव ने पुष्पगुच्छ एवं अंगवस्त्र भेंटकर स्वागत किया.
इसके उपरांत पूर्व मंत्री श्री भोक्ता ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सर्वप्रथम प्रदेश प्रधान महासचिव बनाए जाने पर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव एवं नेता प्रतिपक्ष (बिहार) तेजस्वी यादव के प्रति आभार जताते हुए कहा कि राष्ट्रीय जनता दल को झारखंड प्रदेश में एक नए मुकाम तक पहुंचाना है. हम सब मिलजुल कर एक साथ काम करेंगे. लालू जी के सामाजिक न्याय की अवधारणा को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य करेंगे. उक्त स्वागत सह अभिनंदन समारोह कार्यक्रम में राजद के जिला प्रधान महासचिव अब्दुल्ला अंसारी, जिला प्रवक्ता मुरारी साहू, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष मो. मोबस्सीर को मनोनीत किए जाने पर अतिथियों के द्वारा पत्र एवं पुष्पगुच्छ भेंटकर स्वागत किया गया. इस कार्यक्रम के दौरान राजद जिलाध्यक्ष नवल किशोर यादव, पूर्व मंत्री प्रतिनिधि भोला प्रसाद गुप्ता, 20 सूत्री जिला उपाध्यक्ष प्रभुदयाल यादव, वरिष्ठ नेता अतीक मंसूरी, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष शारदा देवी, सभी प्रखंडों के प्रखंड अध्यक्ष, नगर अध्यक्ष समेत हजारों की संख्या में राजद के नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे.