Monday, Aug 4 2025 | Time 23:58 Hrs(IST)
  • बीजेपी सांसद सह गायक मनोज तिवारी पहुंचे रांची, दिशोम गुरु शिबू सोरेन के निधन पर जताया दुःख
  • 'जमीन, भाषा, संस्कृति, स्वशासन और आत्मसम्मान' की अमर सीख दे गये गुरुजी
  • 'जमीन, भाषा, संस्कृति, स्वशासन और आत्मसम्मान' की अमर सीख दे गये गुरुजी
  • सीता सोरेन ने अपने एक्स पर किया पोस्ट, कहा- बाबा के चरणों में श्रद्धांजलि
  • दिशोम गुरु शिबू सोरेन के निधन से कांग्रेस में शोक की लहर, कल अंतिम संस्कार में राहुल गांधी हो सकते है शामिल!
  • बहुचर्चित तारा शाहदेव प्रकरण में उम्र कैद के सजायाफ्ता रंजीत सिंह कोहली की जमानत पर हुई सुनवाई
  • हजारीबाग में बाइक व कार में टक्कर, एक युवक की मौत, दूसरा घायल
  • देर शाम दिशोम गुरू शिबू सोरेन का पार्थिव शरीर लाया जाएगा रांची, ट्रैफिक नियमों में बदलाव
  • चतरा में दाह संस्कार कर कोडरमा लौट रहे परिजनों के साथ हादसा, बाल बाल बचे
  • रविवार दोपहर से लापता था 6 साल का प्रेम, कुंए से शव बरामद, गांव में पसरा मातम
  • पीवीयूएनएल ट्रांसमिशन लाइन का कटिया ग्रिड से सफल रिचार्ज
  • राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और PM मोदी ने दिशोम गुरु शिबू सोरेन को दी श्रद्धांजलि
  • झारखंड निर्माता दिशोम गुरू शिबू सोरेन के निधन पर समाहरणालय में मौन श्रधांजलि
  • शिवचरण मांझी कैसे बने गुरूजी, जानिए गुरू जी की अनसुनी कहानी
  • शिवचरण मांझी कैसे बने गुरूजी, जानिए गुरू जी की अनसुनी कहानी
झारखंड


आजादी के बाद पहली बार अहरी गांव में पहुंचा कोई सांसद, सुखा महुआ लेकर आवभगत को दौड़े लोग

पहाड़ी क्षेत्र से घिरे इस गांव में आने के लिए उबड़- खाबड़, पथरीले और दुर्गम रास्ते हैं
आजादी के बाद पहली बार अहरी गांव में पहुंचा कोई सांसद, सुखा महुआ लेकर आवभगत को दौड़े लोग

प्रशांत शर्मा/न्यूज़11 भारत 


हजारीबाग/डेस्क: आज़ादी के बाद पहली बार हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के एक गांव के लोगों के चेहरे में मुस्कान दिखी. यहां के लोग बेहद उत्साहित और खुश दिखे. उनकी खुशी की वजह उनके गांव में आजादी के बाद पहली बार अपने क्षेत्र के किसी सांसद का पदार्पण होना था. यह गांव हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के बरही विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत चौपारण प्रखंड चोरदाहा पंचायत अवस्थित ग्राम अहरी है. यह गांव मुख्य सड़क चौराहा चेकपोस्ट से महज़ किलोमीटर पर है. यहां अनुसूचित जाति और जनजाति के करीब 50 घर हैं जहां की आबादी करीब 500 लोगों की है. पहाड़ी क्षेत्र से घिरे इस गांव में आने के लिए उबड़- खाबड़, पथरीले और दुर्गम रास्ते हैं. देश के आजादी के करीब 70 साल बीतने के बाद भी यहां के ग्रामीणों को जर्जर सड़क, बिजली की समस्याओं से जूझना पड़ता है. माध्यमिक स्कूल और स्वच्छ पेयजल की मांग के साथ ग्रामीण 70 सालों से किसी जननेता के आस में टकटकी लगाए हुए थे. 

 

अंततः ग्रामीणों का आस पूरा हुआ और उनके गांव में हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद मनीष जायसवाल के आने की आहट मात्र से ही गांव के संपूर्ण लोग एकजुट हो गए और उनके चेहरे खुशी से खिल उठे. भावुक होकर लोगों ने अपने तरीके से पहली बार गांव में पांव पड़े किसी सांसद का आवभगत किया. कोई सूखे महुवा का फल लेकर तो कोई बिस्किट- मिक्सचर लेकर तो पानी लेकर उनके आतिथ्य सत्कार में जुट गया. कई ग्रामीणों की आंखों खुशी से डबडबा गई तो कई नाचने- झूमने लगे. माता- बहनें अपने बच्चों के साथ यहां पहुंचकर तालियां बजा रही थी. इस गांव के लोगों के लिए यह ऐतिहासिक और गौरवपूर्ण क्षण था जो हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल के साथ उनके जीवन में एक नई उम्मीदों की किरण दिखाई दे रही थी. पहली बार इस गांव के बूथ से भाजपा ने बीते लोकसभा चुनाव में जीत दर्ज की थी और लोगों ने इसी उम्मीद के साथ मनीष जायसवाल को अपना मत दिया था की उनके लिए वे रहनुमा बनकर उनके बीच आयेंगे .

हुआ भी ऐसा ही हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र से पहली बार सांसद बनने के महज़ कुछ महीने बाद ही सांसद मनीष जायसवाल इस गांव के लोगों से मिलने पहुंचे और गांव के लोगों का अपनत्व भरा प्रेम और अनन्य भक्ति देख वे भी भावुक हो गए. उन्होंने गांव के सभी प्रमुख जनों को अंग- वस्त्र भेंटकर सम्मान किया और उनके लिए एक नया सबेरे लाने का वादा किया. कहा की आप जनता के अपार समर्थन, स्नेह- प्यार और आशीर्वाद ने ही मुझे इस काबिल बनाया है की आपके सुख दुख में भागीदार बन सकूं. मैंने लोकसभा चुनाव के प्रचार के दौरान कहा था कि मैं नेता नहीं आपका बेटा और भाई बनकर आपके बीच रहूंगा और क्षेत्र के विकास के साथ लोगों के उत्थान के लिए कार्य करूंगा.

 

चौपारण प्रखंड के चोरदाहा पंचायत अवस्थित ग्राम अहरी में सांसद मनीष जायसवाल के पहुंचने की आहट अगल-बगल के गांव में पड़ते ही अचानक यहां गांव चर्चा में आ गया. सांसद मनीष जायसवाल के साथ बरही के पूर्व विधायक मनोज कुमार यादव भी यहां पहुंचे थे. गांव के लोगों ने अनोखे तरीके से दोनों नेताओं का स्वागत किया और आजादी के बाद पहली बार सांसद के गांव पहुंचने पर ग्रामीणों ने उनका खूब आभार भी जताया.

 

हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद मनीष जायसवाल की पहचान एक जन नेता के रूप में है. बतौर विधायक 10 वर्षों तक उन्होंने हजारीबाग सदर विधानसभा क्षेत्र की जनता के लिए बेमिसाल कार्य किया और अब सांसद बनने के बाद लगातार हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र की जनता के बीच बने हुए हैं. हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र की जनता को उन्होंने महज कुछ महीने के कार्यकाल में ही यह एहसास करा दिया है की जनता के हर एक सुख-दुख में हुए भागीदार बन रहे हैं और क्षेत्र और क्षेत्र वासियों के विकास को लेकर कटिबद्ध हैं. लोकसभा के मानसून सत्र के दौरान जहां आपने क्षेत्र और क्षेत्र वासियों की समस्या को लेकर देश के सर्वोच्च सदन पटल पर मुकरता से गूंजते नजर आए उसी प्रकार अहले सुबह से लेकर मध्य रात्रि तक अपना पूरा समय और क्षमता जनहित और क्षेत्र के विकास के लिए झोंक रहें हैं. सांसद मनीष जायसवाल के प्रति जनता का असीम जुड़ाव और प्रेम भी निरंतर बढ़ते जा रहा है. जनता और जननेता के बीच का यह सच्चा प्रेम वर्तमान समय में बिरले ही देखने को मिलता है.

 


 

 
अधिक खबरें
झारखंड के पूर्व बाल श्रम आयोग के चेयरमैन दिलीप सिंह एवं रंका प्रखंड प्रमुख अनुभा सिंह ने दिशोम गुरु शिबू सोरेन के निधन पर शोक जताया है!
अगस्त 04, 2025 | 04 Aug 2025 | 10:57 PM

झारखंड के पूर्व बाल श्रम आयोग के चेयरमैन सह रंका राज गढ़ के दिलीप सिंह एवं रंका प्रखंड प्रमुख अनुभा सिंह ने दिशोम गुरू शिबू सोरेन के निधन पर शोक व्यक्त किया है.उन्होंने कहा कि इस खबर से मन अत्यंत ही मर्माहत है. दिशोम गुरु शिबू सोरेन को झारखण्ड मुक्ति मोर्चा ही नहीं पूरे राज्य की जनता बाबा एवं गुरु जी के नाम से संबोधित

VBU: 4-वर्षीय स्नातक पाठ्यक्रम में नामांकन के लिए विस्तारित तिथि घोषित, चुनिंदा विषयों के लिए अभी भी स्थान रिक्त
अगस्त 04, 2025 | 04 Aug 2025 | 10:48 PM

विनोबा भावे विश्वविद्यालय हजारीबाग में अंगीभूत, संबद्ध तथा प्रस्तावित महाविद्यालयों के चार-वर्षीय स्नातक पाठ्यक्रम 2025-29 के प्रथम समसत्र में नामांकन के लिए आवेदन फिर से आमंत्रित किए गए हैं. ऐसे आवेदन 5-11 अगस्त तक स्वीकृत किए जाएंगे. यह आवेदन की सुविधा केवल कुछ महाविद्यालयों के ऐसे विषयों के लिए उपलब्ध

मिड डे मील में नहीं परोसा जा रहा है बच्चों को मेनू के हिसाब से खाना, हरी सब्जियां एवं अंडा गायब
अगस्त 04, 2025 | 04 Aug 2025 | 10:40 PM

घाघरा प्रखंड के नवडीहा करंजटोली प्राथमिक विद्यालय में मध्यान भोजन योजना मात्र कागजों पर सीमित होकर रह गई है. विद्यालय में बच्चों को रोज़ाना पौष्टिक आहार देने के शासन–प्रशासन के दावे जमीनी हकीकत से कोसों दूर हैं. शिक्षकों द्वारा कभी–कभी फर्श पर कच्चे अंडे रखकर फोटो शिक्षा विभाग के अधिकारियों को भेजे जाते हैं,

सावन की अंतिम सोमवारी आज प्रसिद्ध देवाकी बाबा धाम मंदिर में भक्तों की उमड़ी सैलाब
अगस्त 04, 2025 | 04 Aug 2025 | 10:31 PM

श्रावण माह के अंतिम सोमवारी को घाघरा के प्रसिद्ध देवाकी बाबाधाम शिव पार्वती मंदिर में जलाभिषिक को लेकर भीड़ उमड़ पड़ी. अपराह्न चार बजे तक भीड़ पूजा अर्चना को लेकर मंदिर परिषर में लगी रही. काफी संख्या में महिला पुरूष भक्त लंबी कतारों में अपनी बारी का घंटो इंतजार करते रहे और शिव पार्वती का अभिषेक कर मनोवांक्षित बर मांगा.

बहरागोड़ा के गांव में खेत पर काम करने के दौरान ठनका गिरने से 55 वर्षीय व्यक्ति की मौत
अगस्त 04, 2025 | 04 Aug 2025 | 10:08 PM

बहरागोड़ा प्रखंड के डमजुड़ी पंचायत के नेकडाडीहा गांव के कमल घोष वर्षीय 55 ठनका गिरने से मौत हो गई.जानकारी के मुताबिक वे एकताल मौजा में खेत पर धान की रोपाई कर रहे था.अचानक दोपहर तीन बजे ठनका गिरने से खेत में मौत हो गईं.तत्काल स्थानीय लोगों ने सूचना पाकर उनको खेत से उठाकर गांव लाया गया. देखते ही देखते लोगों की