न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: झारखंड में बीते कुछ दिनों से जारी मूसलधार बारिश ने पूरे राज्य को बेहाल कर दिया है. मौसम विभाग की चेतावनियों के बीच नदियों का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर चला गया है, जिससे कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं. सरायकेला-खरसावां, कोडरमा, जमशेदपुर और अन्य जिलों में जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है. सड़कों पर जलजमाव, मकानों के ढहने और यातायात ठप होने की घटनाएं सामने आ रही हैं.
सरायकेला में मकान ढहने से 10 लोग घायल
सरायकेला-खरसावां जिले के राजनगर थाना क्षेत्र के डांडू गांव में शुक्रवार शाम तेज बारिश के बीच एक कच्चा मकान गिर गया, जिसमें 10 लोग दब गए. ग्रामीणों ने तुरंत मलबा हटाकर सभी को बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया. सात गंभीर रूप से घायलों को जमशेदपुर के एमजीएम अस्पताल रेफर किया गया है. घटना स्थल का जायजा लेने बीडीओ मलय कुमार, झामुमो नेता विशु हेंब्रम और मुखिया सानो टुडू पहुंचे.
तिलैया डैम का जलस्तर बढ़ा, गेट खोलकर पानी छोड़ा गया
कोडरमा में भारी बारिश के चलते तिलैया डैम का जलस्तर खतरे के निशान तक पहुंच गया है. शुक्रवार रात 9 बजे डैम के गेट खोल दिए गए और प्रति सेकंड 1000 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है. प्रशासन ने कोडरमा, गिरिडीह, बोकारो, धनबाद और जामताड़ा जिलों को अलर्ट किया है. आसपास के गांवों में माइकिंग के ज़रिए लोगों को सतर्क रहने की हिदायत दी गई है.
स्वर्णरेखा और खरकई नदियों में उफान
पूर्वी सिंहभूम जिले में स्वर्णरेखा और खरकई नदियों का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर चला गया है. स्वर्णरेखा (मैंगो ब्रिज) का जलस्तर 121.64 मीटर और खरकई (आदित्यपुर ब्रिज) का जलस्तर 130.15 मीटर दर्ज किया गया है. प्रशासन ने नदी किनारे जाने से मना किया है और डूब प्रभावित इलाकों के लोगों को ऊंचे स्थानों पर जाने की सलाह दी है.
मौसम विभाग का अलर्ट: बारिश का सिलसिला जारी रहेगा
बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दबाव और चक्रवातीय प्रणाली के कारण अगले कुछ दिनों तक भारी बारिश की संभावना जताई गई है. रांची, सरायकेला, सिंहभूम, गोड्डा, साहिबगंज, देवघर, धनबाद समेत कई जिलों में येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. पिछले 24 घंटे में धनबाद में सर्वाधिक 47.4 मिमी बारिश दर्ज की गई.
प्रशासन सतर्क, राहत कार्य जारी
प्रशासन और डीवीसी की टीमें राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई हैं. निचले इलाकों से लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है. लोगों से अपील की गई है कि वे घरों में रहें, बिजली के खंभों और जलजमाव वाले क्षेत्रों से दूर रहें.
झारखंड में भारी बारिश ने जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है. नदियों के उफान, कच्चे मकानों के गिरने और सड़कें जलमग्न होने से हालात गंभीर हैं. प्रशासन और आमजन मिलकर हालात संभालने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन अगले कुछ दिन और भी चुनौतीपूर्ण हो सकते हैं. सतर्कता और सहयोग ही इस समय सबसे बड़ा उपाय है.