झारखंडPosted at: अगस्त 23, 2025 कुख्यात अपराधी ऋषभ उर्फ सनी सिंह पर आरोप गठित, 23 सितंबर से शुरू होगी गवाही
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: कुख्यात अपराधी ऋषभ उर्फ सनी सिंह पर ATS की विशेष कोर्ट ने आरोप गठित कर दिया. अब इस मामले में 23 सितंबर से गवाही होगी. कोर्ट ने ATS को अभियोजन गवाह पेश करने का निर्देश दिया है. बता दें कि 10 फरवरी 2023 को स्पेशल टीम ने दिल्ली से सनी सिंह को गिरफ्तार किया था. वह झारखंड, बिहार और पश्चिम बंगाल पुलिस के लिए बड़ी चुनौती था. सनी सिंह हत्या, रंगदारी और आर्म्स एक्ट जैसे 22 कांड में आरोपी है. सनी सिंह के कहने पर 29 अगस्त 2022 को बोकारो के बालीडीह रेलवे साइडिंग पर रंगदारी के लिए फायरिंग और बम फेंका गया था. सनी के दो गुर्गे अमन सिंह और रोहित ने फायरिंग की थी और बम फेंका फेंका था.