झारखंड » लातेहारPosted at: जुलाई 05, 2025 बरवाडीह में मुहर्रम को लेकर निकाला गया फ्लैग मार्च, थाना प्रभारी धीरज कुमार सिंह ने मुहर्रम को बताया आपसी भाईचारे और सौहार्द का प्रतीक
प्रमोद कुमार/न्यूज़11 भारत
बरवाडीह/डेस्क: बरवाडीह प्रखण्ड के छिपादोहर थाना क्षेत्र में मुहर्रम पर्व को शांतिपूर्ण माहौल में मनाने को लेकर शनिवार को छिपादोहर कुचिला बाजार क्षेत्र समेत अन्य इलाकों में फ्लैग मार्च निकाला गया. फ्लैग मार्च अंचलाधिकारी मनोज कुमार व थाना प्रभारी धीरज कुमार सिंह के नेतृत्व में किया गया. फ्लैग मार्च क्षेत्र के प्रमुख चौक-चौराहों से होते हुए पुनः थाना पहुंच कर समाप्त हुआ. थाना प्रभारी धीरज कुमार सिंह ने बताया कि मुहर्रम का त्योहार आपसी भाईचारे और सौहार्द का प्रतीक है. किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पुलिस पूरी तरह मुस्तैद है. उन्होंने आमजन से अपील की कि किसी भी अफवाह से बचें और कोई भी शंका हो तो तुरंत पुलिस को सूचना दें. प्रशासन ने लोगों से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि मुहर्रम के दौरान शांति और सद्भाव बनाना हम सबकी जिम्मेदारी है.