झारखंडPosted at: जुलाई 08, 2025 प्रखंड विकास पदाधिकारी की अध्यक्षता में बीएलबीसी की हुई बैठक
बैठक में सभी विभागों के साथ बैंकों के समन्वय की समीक्षा की गई
प्रमोद कुमार/न्यूज़11 भारत
बरवाडीह/डेस्क: बरवाडीह प्रखंड कार्यालय परिसर में प्रखंड विकास पदाधिकारी रेश्मा रेखा मिंज के अध्यक्षता में मंगलवार को बीएलबीसी की बैठक आयोजित की गई. प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बताया कि आयोजित बैठक में सभी विभागों के साथ बैंकों के समन्वय की समीक्षा की गई एवं बैंकों की मदद से क्रियान्वित होने वाली सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में बैंकों की भूमिका को अधिक प्रभावशाली बनाने हेतु सभी बैंक प्रबंधकों से अनुरोध किया गया. पीएनबी बैंक और झारखण्ड राज्य ग्रामीण बैंक को ज्यादा से ज्यादा केसीसी ऋण देने में प्रगति लाने को लेकर निर्देश दिया गया.इसके अलावे मइया सम्मान योजना में सभी बैंकों के खाता को आधार सीडिंग व लिंक करने का निर्देश दिया गया.व प्रखण्ड स्तरीय जो भी शिविर का आयोजन किया जाता है उसमें सभी बैंकों को शिविर में शामिल होने को लेकर निर्देश दिया गया.